Shark Tank India 3 के जजेस की पढ़ाई जानकर आप हो जाएंगे हैरान


Shark Tank India Judge: बिजनेस रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया को  इंडिया में खूब पसंद किया जा रहा है. शो के कॉन्सेप्ट के अलावा इसके जजेस भी दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हो चुके हैं. इस शो में कई बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट शामिल हैं जिन्होंने अपने काम और मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है. ये अमिरिकन रिएलिटी शो से प्रेरित है. आज इस स्टोरी में हम आपको शो के जजेस की एजुकेशन के बारे में बताने वाले हैं.

Shark Tank India 3 के जजेस की पढ़ाई देखकर आप हो जाएंगे हैरान

शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 में जज के तौर पर रोनी स्क्रूवाला (फिल्म प्रोड्यूसर-बिजनेसमैन), रितेश अग्रवाल (ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ), दीपिंदर गोयल (जोमैटो के संस्थापक और सीईओ), अजहर इकबाल (इनशॉर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ), राधिका गुप्ता (एडलवाइस म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ), और वरुण दुआ (संस्थापक और सीईओ) ACKO) हैं. इसके अलावा 6 मौजूदा शार्क – अमन गुप्ता, अमित जैन, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह, पीयूष बंसल हैं.

दीपिंदर गोयल: दीपिंदर जोमैटो के संस्थापक और सीईओ हैं. इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन आईआईटी दिल्ली से की है. 

रितेश अग्रवाल: ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ रितेश ने कोटा राजस्थान से अपनी स्कूलिंग पूरी की है. साथ ही उन्होंने आगे की पढ़ाई दिल्ली से की है. 

नमिता थापरः ये Emcure Pharma की एग्जीक्यूटि डायरेक्टर हैं. नमिता ने ICAI से चार्टर्ड अकाउंटिंग की डिग्री ली है. इसके अलावा ड्यूक यूनिवर्सिटी से उन्होंने MBA भी किया है. 

अमन गुप्ताः ये BOAT के को-फाउंडर और मार्केटिंग डायरेक्टर हैं. अमन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BBA की डिग्री ली है. इसके बाद उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA किया है.

गज़लः ये मामाअर्थ की को-फाउंडर हैं. गज़ल ने न्यूयॉर्क अकेडमी ऑफ आर्ट्स से मॉर्डन और डिज़ाइन- अप्लाइट आर्ट के कोर्सेस भी किए हैं. 

पीयूष बंसलः ये लेंसकार्ट के CEO हैं. उन्होंने McGill University कनाडा से पढ़ाई की. इसके अलावा वो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन के सात एंटरप्रेन्योरशिप की डिग्री भी ली है. 

राधिका गुप्ता: राधिका एडलवाइस म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ है. उन्होंने बीएससी किया है. 

विनीता सिंहः ये मशहूर कॉस्मेटिक कंपनी शुगर की को-फाउंडर हैं. दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई के बाद उन्होंने IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली. फिर विनीता ने IIM अहमदाबाद से मैनेजमेंट में मास्टर्स किया. 

अशनीर ग्रोवरः ये भारत पे के को-फाउंडर और एमडी हैं जिन्होंने IIT दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में B-Tech की डिग्री हासिल की है. उन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA भी किया है. 

 

यह भी पढ़ें: 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top