750 रुपए से की शुरुआत फिर बन गया 80 करोड़ का मालिक


Actor Quit Acting For Kargil War: बॉलीवुड में बहुत कम एक्टर्स हैं जिन्होंने गरीबी में बचपन बिताया और फिर अपने दम पर अमीर बने. खासकर इंडस्ट्री में बिना गॉडफादर के उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. इस तरह के एक्टर्स की कहानी भी लोगों को पता होनी चाहिए. ऐसी कहानी पढ़कर लोग मोटिवेट होते हैं और उनमें भी कुछ करने की हिम्मत आती है. आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता. उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी अपने दम पर बनाई है. आइए आपको बताते हैं आज ये एक्टर क्या कर रहे हैं.

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि नाना पाटेकर हैं. नाना पाटेकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नेगेटिव किरदार से की थी. उन्होंने फिल्म गमन में नेगेटिव रोल निभाया था लेकिन फिल्म अंकुश से लोगों ने उन्हें नोटिस करना शुरू किया था. इसी फिल्म से उनका स्टाइल लोगों को पसंद आने लगा था. नाना ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फिल्म अग्नि साक्षी में सपोर्टिंग रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.

ये थी पहली कमाई
नाना पाटेकर की शुरुआती जिंदगी आसान नहीं थी. वो एक साधारण परिवार में पले-बड़े हैं.उन्हें 11 साल की उम्र में पत्थर की खदान में काम करना पड़ा. नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने एक्टिंग करनी शुरू की थी तो उनकी पहली सैलरी सिर्फ 750 रुपए थे. उनकी पत्नी उस समय बैंक में जॉब करती थीं और उनकी सैलरी 2000 रुपए थी. जिसकी वजह से उनका घर चल जाता था. जब नाना पाटेकर की फिल्में सक्सेसफुल होने लगी थीं तो आज अब वो साल में 6 करोड़ रुपए कमा लेते हैं और अब उनकी नेट वर्थ 800 करोड़ हो चुकी है.

कारगिल के लिए छोड़ की एक्टिंग
प्रहार में आर्मी मेजर के रोल के लिए उन्होंने तीन साल तक ट्रेनिंग ली थी. जिसके बाद उन्हें भारतीय प्रादेशिक सेना में एक कैप्टन के रूप में नियुक्त किया गया था. उस समय उन्होंने जनरल वीके सिंह के साथ काम किया था. कारगिल वॉर के दौरान नाना ने अपने एक्टिंग करियर को साइड कर दिया था और अपनी एक मेजर के रूप में मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट में काम किया था.

शूटिंग में जीते मेडल
नाना पाटेकर एक्टिंग के साथ एक बेहतरीन शूटर भी हैं. वो स्टेट और नेशनल लेवल पर शूटिंग में पार्टिसिपेट करते रहते थे. इतना ही नहीं उन्होंने सीनियर एज कैटेगरी में कई मेडल भी जीते हैं.

अब क्या कर रहे हैं नाना पाटेकर
नाना पाटेकर एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. कुछ समय पहले वो विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर में नजर आए थे. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी.

ये भी पढ़ें: शादी के बाद माधुरी दीक्षित ने एक्टिंग से क्यों लिया था 8 साल का ब्रेक? एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top