27 की उम्र में इस एक्ट्रेस ने निभाया था 74 साल की लेडी का रोल, पहचाना?


Rohini Hattangadi Birthday Special: बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो थिएटर्स करने के बाद फिल्मों में आई और उनके अभिनय को सभी ने पसंद किया. उन सितारों में एक रोहिणी हट्टंगडी भी हैं जिन्होंने मराठी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की और हिंदी फिल्मों में भी एक खास जगह बनाई.

रोहिणी हट्टंगडी ने 70’s के दौर में अपने करियर की शुरुआत की थी और 80’s की कई बेहतरीन फिल्मों में अहम किरदार निभाए. रोहिणी वो दूसरी एक्ट्रेस भी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल फिल्म में काम किया. कम उम्र में काफी उम्रदराज महिला का रोल भी किया. चलिए आपको रोहिणी हट्टंगडी के फिल्मी करियर के बारे में कुछ अहम बातें बताते हैं.

रोहिणी हट्टंगडी का फैमिली बैकग्राउंड

11 अप्रैल 1955 को पुणे में इनका जन्म रोहिणी ओक नाम से हुआ था. इनकी स्कूलिंग पुणे के एक गर्ल्स कॉलेज से हुई. 12वीं के बाद रोहिणी दिल्ली आईं और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) ज्वाइन कर लिया. इसके बाद इन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) ज्वाइन किया.


रोहिणी शुरुआत से ही फिल्मों में आना चाहती थीं जबकि उनकी फैमिली में कोई भी फिल्मों से ताल्लुक नहीं रखता था. रोहिणी ने साल 1977 में जयदेव हट्टंगडी से शादी की थी जिनसे वो साल 2008 में अलग हो गई थीं. जयदेव और रोहिणी का एक बेटा असीम है.

रोहिणी हट्टंगडी की पहली फिल्म

एनएसडी में पासआउट होने के बाद रोहिणी ने FTII ज्वाइन किया और साथ ही मराठी थिएटर्स में प्लेज भी करती थीं. रोहिणी ने फिल्मों में काम करने से पहले लगभग 150 प्लेज किए. साल 1975 में रोहिणी की पहली मराठी फिल्म आई. वहीं उनकी पहली हिंदी फिल्म अजीब दास्तां (1978)  आई.

रोहिणी हट्टंगडी की हिंदी और मराठी फिल्में

साल 1982 में आई हॉलीवुड डायरेक्टर रिचर्ड अटेनबरो की फिल्म गांधी हिंदी में भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रोहिणी हट्टंगडी ने कस्तूरबा गांधी का रोल प्ले किया था. उस समय उनकी उम्र 27 साल थी और फिल्म में उन्होंने 72 साल की महिला का रोल प्ले किया था. इसके लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला था. इसी के साथ ही हट्टंगडी दूसरी ऐसी अभिनेत्री बनीं जिन्होंने इंटरनेशनल फिल्म में काम किया.


इनके पहले ये रिकॉर्ड देविका रानी के नाम था. मराठी फिल्मों के अलावा रोहिणी हट्टंगडी ने ‘शारांश’, ‘कर्ज’, ‘दामिनी’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस, ‘अर्थ’, ‘शहंशाह’, ‘अग्निपथ’, ‘चालबाज’, ‘सरकार’, ‘पुकार’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘जानम समझा करो’, ‘धर्म संकट’, ‘गैर कानूनी’ जैसी कई सफल फिल्में की हैं. 

रोहिणी हट्टंगडी के टीवी सीरियल्स

रोहिणी हट्टंगडी ने मराठी और हिंदी सीरियल में भी काम किया है. हिंदी में इन्होंने ‘मायके से बंधी डोर’, ‘शह और मात’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ और ‘थोड़ा है थोड़े की जरूरत है’ जैसे टीवी सीरयिल में काम किया है. वहीं मराठी में ‘स्वामिनी’ इनका सबसे पॉपुलर सीरियल था.

यह भी पढ़ें: Samantha Ruth ने नागा चैतन्य को दिया था धोखा? यूजर के सवाल पर एक्ट्रेस का जवाब



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top