23 साल पहले शाहरुख खान ने खरीदा ने था मुंबई में आलीशान बंगला, ‘मन्नत’ नहीं ये था असली नाम


शाहरुख खान ‘मन्नत’ में अपनी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और दो बेटे आर्यन और अबराम के साथ रहते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया का मानें तो ‘मन्नत’ को शाहरुख खान ने साल 2001 में खरीदा था.  

27,000 वर्ग फुट में फैला ये छह मंजिला मकान किसी राजमहल से कम नहीं है. लोग आज भी इसे देखने के लिए बेकरार रहते हैं. इस घर को सजाने का क्रेडिट गौरी खान को ही जाता है जो कि पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं.

27,000 वर्ग फुट में फैला ये छह मंजिला मकान किसी राजमहल से कम नहीं है. लोग आज भी इसे देखने के लिए बेकरार रहते हैं. इस घर को सजाने का क्रेडिट गौरी खान को ही जाता है जो कि पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं.

जब शाहरुख खान ने ये बंगला खरीदा तब इसका नाम 'मन्नत' नहीं बल्कि 'विला वियना' था. बाद में किंग खान ने इसका नाम 'मन्नत' रखा. 'मन्नत' उर्दू का शब्द है जिसका मतलब 'प्रार्थना' है.

जब शाहरुख खान ने ये बंगला खरीदा तब इसका नाम ‘मन्नत’ नहीं बल्कि ‘विला वियना’ था. बाद में किंग खान ने इसका नाम ‘मन्नत’ रखा. ‘मन्नत’ उर्दू का शब्द है जिसका मतलब ‘प्रार्थना’ है.

गौरी खान ने 'मन्नत' को बहुत खूबसूरती से सजाया है. बाहर से लेकर घर के अंदर तक इसे बेहतरीन तरीके से डेकोरेट किया गया है. 'मन्नत' के इंट्रेंस पर एक ग्लास क्रिस्टल की नेम प्लेट है जहां शाहरुख खान के फैंस अक्सर फोटोज क्लिक कराते हैं.

गौरी खान ने ‘मन्नत’ को बहुत खूबसूरती से सजाया है. बाहर से लेकर घर के अंदर तक इसे बेहतरीन तरीके से डेकोरेट किया गया है. ‘मन्नत’ के इंट्रेंस पर एक ग्लास क्रिस्टल की नेम प्लेट है जहां शाहरुख खान के फैंस अक्सर फोटोज क्लिक कराते हैं.

'मन्नत' के इंटीरियर की बात करें तो क्रीम दीवारों के साथ ब्राउन फर्नीचर से घर को क्लासी लुक देने की कोशिश की गई है. गोल्डन मिरर और आउटलाइन्स घर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

‘मन्नत’ के इंटीरियर की बात करें तो क्रीम दीवारों के साथ ब्राउन फर्नीचर से घर को क्लासी लुक देने की कोशिश की गई है. गोल्डन मिरर और आउटलाइन्स घर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

ब्लैक वॉल्स और व्हाइट बेड के साथ बेडरूम को मॉडर्न टच दिया गया है. दीवारों को खूबसूरत तस्वीरों से सजाया गया है. इस तरह शाहरुख खान ने अपने सपने के आशियाने को निखारा है.

ब्लैक वॉल्स और व्हाइट बेड के साथ बेडरूम को मॉडर्न टच दिया गया है. दीवारों को खूबसूरत तस्वीरों से सजाया गया है. इस तरह शाहरुख खान ने अपने सपने के आशियाने को निखारा है.

फोर्ब्स के मुताबिक शाहरुख खान इंडिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. वो एक फिल्म से 150 से 250 करोड़ तक कमाते हैं और उनकी नेटवर्थ 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

फोर्ब्स के मुताबिक शाहरुख खान इंडिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. वो एक फिल्म से 150 से 250 करोड़ तक कमाते हैं और उनकी नेटवर्थ 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

Published at : 27 Apr 2024 10:44 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top