Kangana Ranaut On Dipankar Bhattacharya: बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत बी-टाउन से लेकर राजनीति तक के मामलों पर अपनी राय देना नहीं भूलती हैं. कभी सीधे तौर पर तो कभी तंजिया लहजे में एक्ट्रेस बेबाकी से अपनी बात रखती नजर आती हैं. एक बार फिर कंगना ने एक तंजिया पोस्ट किया है और इस बार उनका निशाना कोई बॉलीवुड सितारा या स्टारकिड नहीं, बल्कि सीपीआईएम के जनरल सेकेरेटरी दीपांकर भट्टाचार्य बने हैं.
दरअसल कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे एक साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान स्टेज पर मौजूद नेता सीपीआईएम के जनरल सेकेरेटरी दीपांकर भट्टाचार्य का नाम गलत ले लेते हैं. वे कहते हैं, ‘मैं दीपांकर भ्रष्टाचर्या जी से विनती करूंगा कि वो अपनी स्पीच आकर कंटीन्यू करें.’
‘इनके साथ ये कॉमेडी नैचुरली होता है…’
दीपांकर भट्टाचार्य का नाम गलत लेना था कि कंगना ने इसी पर उनपर तंज कस दिया. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘भ्रष्टाचर्या जी, यार इनके साथ ये कॉमेडी नैचुरली होता है जैसे किसी कॉमेडी के डंब विलेन कैरेक्टर्स को स्क्रिप्ट लिख कर दे दिया हो.’ कंगना ने इस कैप्शन के साथ ढेर सारे हंसने वाले इमोजी भी लगाए हैं.
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
बता दें कि इससे पहले कई बार कंगना रनौत पॉलीटिक्स में अपनी दिलचस्पी जाहिर कर चुकी हैं. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार ‘तेजस’ में नजर आई थीं. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. अब एक्ट्रेस पीरियड-ड्रामा ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देंगी. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. उनकी फिल्म इसी साल पर्दे पर रिलीज हो सकती है.