सद्गुरु जग्गी वासुदेव Jजेनिफर लोपेज के साथ इस हॉलीवुड फिल्म में आएंगे नजर! देखें ट्रेलर


Jennifer Lopez- Sadhguru Jaggi Vasudev Film: सद्गुरु जग्गी वासुदेव एक जाना माना नाम हैं. वो तमाम बॉलीवुड एक्टर्स का इंटरव्यू ले चुके हैं. तमाम लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं. इस बीच हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जिससे उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल, सद्गुरु जग्गी वासुदेव हॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं. 

हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे सद्गुरु जग्गी वासुदेव !
जी हां, सद्गुरु जग्गी वासुदेव अब जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले हैं. वो हॉलीवुड की पॉपुलर स्टार जेनिफर लोपेज के साथ उनकी फिल्म  ‘दिस इज मी नॉव: अ लवस्टोरी’ (This Is Me Now: A Love Story) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है, जिसमें इस खबर पर मुहर लगती नजर आई है. 

जेनिफर लोपेज ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर पोस्ट किया है. इस ट्रेलर में तो सद्गुरु जग्गी वासुदेव की झलक देखने को नहीं मिली है लेकिन फिल्म की स्टारकास्ट में उनका नाम शामिल है. इससे ये तय माना जा रहा है कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव इस फिल्म का हिस्सा है और वो फिल्म में नजर आने वाले हैं. 


कैसा है फिल्म का ट्रेलर
इस ट्रेलर को पोस्ट करते हुए जेनिफर लोपेज ने कैप्शन में लिखा है कि- ‘मैंने इससे पहले कभी भी इतना नर्वस, एक्साइटेड और डरा हुआ महसूस नहीं किया है. ये फिल्म एक बेहतरीन और यादगार सफर रहा है. मेरी फिल्म ‘दिस इज मी’ 16 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. ये प्रोजेक्ट मेरा अब तक का सबसे पर्सनल रहा है. इसके ट्रेलर का लुत्फ उठाइए’.

ट्रेलर की बात करें तो, ये फिल्म एक मायथोलॉजिकल स्टोरीटेलिंग और पर्सनल हीलिंग पर आधारित होगी. ट्रेलर में दो प्यार करने वालों की कहानी की झलक दिखाई गई है. ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये एक काफी अलग तरह की लवस्टोरी होने वाली है. जेनिफर लोपेज के साथ ही फिल्म में सद्गुरू जग्गी वासुदेव के साथ होने के बाद से इंडियन फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड होने वाले हैं. 

स्टारकास्ट की बात करें तो, इस फिल्म में जेनिफर लोपेज और सद्गुरू जग्गी वासुदेव के अलावा बेन अफ्लेक, ट्रेवर नोआह, सोफिया वेरगारा, कीकी पाल्मर, नील दी ग्रेस टाइसन और पोस्ट मलोनी शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 जीतने के बाद Elvish Yadav को मिली थी जान से मारने की धमकी, यूट्यूबर ने खुद किया खुलासा



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top