शेरा से लेकर जागीर तक, ओटीटी पर धमाल मचा रही हैं ये सी ग्रेड फिल्में


गुंडा – ये फिल्म एक कुली के बदले की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में एक कुली के परिवार को माफिया डॉन खत्म कर देता है और बदले की ये कहानी इन दिनों ओटीटी पर दर्शकों को खासा लुभा रही है.

द एडवेंचर्स ऑफ रॉबिनहुड एंड बैंडिट्स - इस फिल्म में रॉबिन हुड की जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है. लेकिन फिल्म में जिस अंदाज में रॉबिन हुड का चित्रण किया गया है वो खासा बुरा है.

द एडवेंचर्स ऑफ रॉबिनहुड एंड बैंडिट्स – इस फिल्म में रॉबिन हुड की जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है. लेकिन फिल्म में जिस अंदाज में रॉबिन हुड का चित्रण किया गया है वो खासा बुरा है.

अंधेरी रात में, दिया तेरे हाथ में - बेहद अटपटे टाइटल वाली इस फिल्म में दादा कोंडके ने एक अहम किरदार निभाया था. अपने नाम को लेकर काफी विवादों में घिरी इस फिल्म को भी दर्शक ओटीटी पर काफी बिंजवॉच कर रहे हैं.

अंधेरी रात में, दिया तेरे हाथ में – बेहद अटपटे टाइटल वाली इस फिल्म में दादा कोंडके ने एक अहम किरदार निभाया था. अपने नाम को लेकर काफी विवादों में घिरी इस फिल्म को भी दर्शक ओटीटी पर काफी बिंजवॉच कर रहे हैं.

लोहा - इस फिल्म की कहानी एक क्राइम लोर्ड के खिलाफ दो पूर्व अफसरों की लड़ाई पर आधारित है. इस अपराधी का खात्मा करने के लिए ये दोनों अफसर टीम बनाते हैं और पूरा मिशन चलाकर ताकतवर अपराधी के खात्मे तक लड़ाई लड़ते हैं.

लोहा – इस फिल्म की कहानी एक क्राइम लोर्ड के खिलाफ दो पूर्व अफसरों की लड़ाई पर आधारित है. इस अपराधी का खात्मा करने के लिए ये दोनों अफसर टीम बनाते हैं और पूरा मिशन चलाकर ताकतवर अपराधी के खात्मे तक लड़ाई लड़ते हैं.

शेरा- मिथुन चक्रवर्ती की इस फिल्म को लोग ओटीटी पर खासा पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में मिथुन का किरदार अपनी बहन की हत्या का बदला लेने के लिए तमाम हदें पार कर देता है.

शेरा- मिथुन चक्रवर्ती की इस फिल्म को लोग ओटीटी पर खासा पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में मिथुन का किरदार अपनी बहन की हत्या का बदला लेने के लिए तमाम हदें पार कर देता है.

जागीर - डकैतों के जीवन पर आधारित इस फिल्म में धर्मेंद्र ने मुख्य किरदार निभाया है. शुरुआत में पुलिस अफसर बने धर्मेंद्र पर झूठे आरोप लगते हैं तो वो एक सचमुच के डकैत बनकर बुरे लोगों का खात्मा करने में लग जाते हैं.

जागीर – डकैतों के जीवन पर आधारित इस फिल्म में धर्मेंद्र ने मुख्य किरदार निभाया है. शुरुआत में पुलिस अफसर बने धर्मेंद्र पर झूठे आरोप लगते हैं तो वो एक सचमुच के डकैत बनकर बुरे लोगों का खात्मा करने में लग जाते हैं.

गोल्ड आइज सीक्रेट एजेंट 007 - ये फिल्म हिंदी सिनेमा से लो बजट जेम्स बॉन्ड की कहानी कही जा सकती है. इस फिल्म में एक सीक्रेट एजेंट बेहद कीमती माइक्रो फिल्म को ढूंढने के लिए मिशन पर जाता है. फिल्म कई दिलचस्प मोड़ से गुजरती है.

गोल्ड आइज सीक्रेट एजेंट 007 – ये फिल्म हिंदी सिनेमा से लो बजट जेम्स बॉन्ड की कहानी कही जा सकती है. इस फिल्म में एक सीक्रेट एजेंट बेहद कीमती माइक्रो फिल्म को ढूंढने के लिए मिशन पर जाता है. फिल्म कई दिलचस्प मोड़ से गुजरती है.

Published at : 05 Mar 2024 09:56 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top