‘ये देख कैसी दिखती है….’, भूमि पेडनेकर पर होता है सोशल मीडिया ट्रोलिंग का असर? एक्ट्रेस ने बताई गिनी-चुनी फिल्में करने की असल वजह


Bhumi Pednekar Insecurities: भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भक्षक’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब फिल्म 9 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज से पहले भूमि पेडनेकर ने अपनी कमजोरियों को लेकर कई खुलासे किए हैं. 

पिंकविला से बात करते हुए भूमि पेडनेकर ने ये रिवील किया है कि सोशल मीडिया ट्रोलिंग का उनपर कितना असर होता है और आखिर वे गिनी-चुनी फिल्में क्यों करती हैं. उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि मैं कुछ फिल्में इसलिए चुनती हूं क्योंकि, मुझमें इनसिक्योरिटीज हैं. मुझसे लगातार कहा जाता है कि ये देख कैसी दिखती है, वो देख, तेरा ये बॉडी पार्ट कैसा है.’

सोशल मीडिया ट्रोलिंग का होता है असर?
भूमि आगे कहती हैं, ‘इंटरनेट बहुत हार्श हो सकता है और मैं अपने लेवल पर पूरी कोशिश करती हूं कि मेरी मेंटल हेल्थ पर इसका असर न पड़े, लेकिन ऐसा होता है. मैं वाकई में कोशिश करती हूं कि मुझपर इसका असर न हो, लेकिन कहीं न कहीं वो 1-2 मिनट के लिए लगता है कि अच्छा ऐसा लग रहा है क्या, लेकिन मैं उस पल से आगे निकल जाती हूं.’

क्या है ‘भक्षक’ की कहानी?
बता दें कि ‘भक्षक’ एक क्राइम-सस्पेंस फिल्म है जिसमें भूमि पेडनेकर एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं. फिल्म एक शेल्टर होम में चल रहे लड़कियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ की कहानी दिखाती है. भूमि पेडनेकर इसी खूफिया राज से पर्दा उठाने के मिशन पर निकलती हैं और सच सामने लाने के लिए अपनी जान तक की बाजी लगा देती हैं. फिल्म में भूमि पेडनेकर के अलावा आदित्य श्रीवास्तव, विभी छिब्बर और साई तम्हाणकर जैसे स्टार्स दिखाई देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: शादी के बाद पहली बार शूरा खान ने अरबाज खान संग शेयर की रोमांटिक फोटो, ऑरेंज में ट्विनिंग कर पति पर यूं लुटाया प्यार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top