‘बेटियों को पापा कहने में आती है घिन…’ जब महाभारत के कृष्ण का छलका था दर्द


Nitish Bharadwaj Struggle: महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाकर नीतीश भारद्वाज फेमस हो गए थे. घर-घर में उन्हें लोग कृष्ण के नाम से पहचानने लगे थे इतना ही नहीं लोगों ने उनकी पूजा भी करना शुरू कर दिया था. अपने किरदार से सभी का दिल जीतने वाले नीतीश भारद्वाज रियल लाइफ में बहुत खुश झेल रहे हैं. बीते कुछ समय से नीतीश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. नीतीश ने कुछ समय पहले अपनी पत्नी से अलग होने के लिए केस फाइल किया था. नीतीश को पत्नी से ज्यादा बेटियों से अलग होने का दुख है. उनकी बेटियों ने उन्हें कुछ ऐसा कह दिया था कि जिससे वो बहुत दुखी हो गए थे.

नीतीश भारद्वाज ने पत्नी स्मिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें मानसिक रुप से टॉर्चर किया है. इतना ही नहीं इससे उनकी बेटियां भी परेशान हो गई हैं.

पापा को बेटियों ने कही ये बात
टेली टॉक इंडिया से खास बातचीत में नीतीश से दोबारा शादी करने के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में नीतीश ने कहा- इस शादी में मैंने बहुत दुख झेले हैं और अब मेरी दोनों बेटियां भी मुझसे दूर हो गई हैं. मैं आपको दो लाइन्स बताता हूं जो मेरी 11 साल के बेटियों ने मुझसे कही. उन्होंने कहा- पापा, हमे आपको अपना पिता कहते हुए घिन आती है. ये बात मेरी बेटी ने मुझ कही.

नीतीश ने आगे कहा- इतना सब करने के बाद भी बच्चे ऐसा क्यों कह रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मम्मी-पापा का अलग होना उन पर हावी हो गया है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं  इन सबसे कैसे बाहर आ पाऊंगा.  

नीतीश ने आगे कहा था- ये झूठ है कि मैं पैसे मांग रहा हूं, मैं वो पैसे मांग रहा हूं जो मुझसे झूठ बोलकर लिए गए हैं. मैं ऐसा महसूस करता हूं कि मेरे साथ धोखा हुआ है. आज मैं अपने बच्चों की लड़ाई लड़ रहा हूं. इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं किसी और महिला के साथ न्याय कर पाऊंगा या नहीं. विवाह मेरे लिए विशेष है. मैं उसमे विश्वास करता हूं. मैंने अपने माता-पिता की शादी सहित कई सफल शादियां देखी हैं.

ये भी पढ़ें: Taapsee Pannu Wedding: लाल जोड़ा-काला चश्मा पहन अपनी शादी पर पंजाबी कुड़ी बनीं तापसी पन्नू, साइकिल पर सवार दिखे मैथियास बोए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top