बिग बॉस 12 फेम दीपक ठाकुर की बहन बनीं अफसर, सिंगर बोले- आंसू टपक रहे हैं, बहुत इमोशनल हूं


Deepak Thakur Sister: बिग बॉस 12 में नजर आए दीपक ठाकुर हैप्पी स्पेस में हैं. उनकी छोटी बहन ने BPSC एग्जाम क्लियर कर लिया है. वो अब अफसर बन गई हैं. दीपक ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और अपनी खुशी बयां कीं. 

दीपक ने जाहिर की खुशी

दीपक ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत यादों से भरा वीडियो शेयर किया है. इसमें दीपक अपनी बहन और परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मेरी छोटी बहन BPSC एग्जाम क्लियर करके पंचायती राज पदाधिकारी बन गई है. बोले तो अफसर बन गई है. रिजल्ट आने के बाद से भावनाओ का सैलाब उमड़ा है.’

आगे दीपक ने लिखा- ‘बहन तुमने सपना देखा और पूरे परिवार ने उसे जिया. आज तुमने जो कर दिखाया वो कल्पना से परे है. बहुत भावुक हूं. पोस्ट लिखते-लिखते आंखों से टप-टप आंसू टपक रहे हैं. ये खुशी के आंसू हैं, आज इन्हें बहने देते हैं. अफसर बन गई बहन आज तुम. हम सबको बहुत बहुत बहुत गर्व है. तुमने आज पूरे खानदान का, मां पापा का सबका नाम रौशन कर दिया. सबका मान-सम्मान बढ़ाया है. तुमने अपनी मेहनत के दम पर आज BPSC क्लियर करके ये साबित किया कि हर गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार भी बड़ा सपना न सिर्फ देख सकता हैं बल्कि उसको पूरा भी कर सकता हैं.’

आगे दीपक ने बताया, ‘ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं था, लेकिन वही बात है ना बहन हम माध्यम वर्गीय परिवार से आने वालों के पास कोई दूसरा ऑप्शन और बैकअप कहां होता है. सिवाय इसके कि मेहनत कर और रिश्तेदारों के तानों का जवाब बस कामयाब होकर दें. मां-पापा ने अपनी पूरी उम्र हमलोगों को पढ़ाने और अपने-अपने क्षेत्र में कामयाब करने में झोंक दी. क्या क्या नहीं सुने वो लोग. खूब खुश रहो, और तरक्की करो, आगे बढ़ो, अब अगला मुकाम UPSC होना चाहिए. तुम्हारा भैया हमेशा तुम्हारे साथ है. तुमको किसी की नजर ना लगे.’

ये भी पढ़ें- Sshura Khan Birthday: पत्नी शूरा के बर्थडे पर रोमांटिक हुए Arbaaz Khan, फोटो शेयर कर कहा- ‘कबूल है, अब तुम्हारे साथ बूढ़ा होना है…’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top