‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ के लिए पाई-पाई जोड़ना हुआ मुश्किल! इतने में सिमटी पांचवें दिन की कमाई


Bastar Box Office Collection Day 5: अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में नाकाम होती दिख रही है. फिल्म 15 मार्च को रिलीज हुई है और 5 दिनों में कुछ खास कारोबार नहीं कर सकी है. ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ के साथ सिनेमाघरों में टकराई है और क्लैश के चलते बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती नजर आ रही है. फिल्म का कलेक्शन हर रोज लाखों में सिमटकर रह जा रहा है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ ने पहले दिन 40 लाख रुपए कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 75 लाख, तीसरे दिन 85 लाख और चौथे दिन 25 लाख रुपए का बिजनेस किया था. वहीं पांचवें दिन ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का कलेक्शन और घट गया है. फिल्म ने सिर्फ 21 लाख रुपए की कमाई की है. इसी के साथ 5 दिनों में ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का टोटल कलेक्शन 2.46 करोड़ रुपए हो गया है.


‘योद्धा’ के साथ क्लैश का हुआ असर?
‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ के साथ रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्में एक्शन से भरपूर हैं. ऐसे में ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ पर क्लैश का काफी असर हुआ और फिल्म थिएटर्स में पाई-पाई जोड़ने के लिए स्ट्रगल करती दिख रही है. वहीं ‘योद्धा’ दर्शकों की पसंद बनी हुई है और हर रोज अच्छा बिजनेस कर रही है. 5 दिनों में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने 21.30 करोड़ की दमदार कमाई की है.

‘शैतान’ ने भी बिगाड़ा खेल!
‘योद्धा’ के अलावा अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ भी पर्दे पर है. फिल्म 8 मार्च, 2024 को रिलीज हुई थी और अब तक दर्शकों की पसंद बनी हुई है. ‘शैतान’ हर रोज करोड़ों में कारोबार कर रही है. वहीं अदा शर्मा की ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ ‘योद्धा’ और ‘शैतान’ के बीच फंस गई है.

ये भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Collection Day 12: ”योद्धा” भी नहीं दे सकी ”शैतान” को मात, अजय देवगन की फिल्म ने तोड़ा अब ये रिकॉर्ड



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top