फिल्म के फ्लॉप होने पर बुरी तरह टूट गई थीं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, फिर ऐसे चमकी किस्मत


बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसका नाम आज तो सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार है. लेकिन एक दौर एसा था जब इस एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी और इस एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला कर लिया था. हम बात कर रहे है रानी मुखर्जी की जो कि पिछले तीन दशक से बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. बॉलीवुड को हिचकी, कुछ कुछ होता है और ब्लैक जैसी फिल्में दे चुकी एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती दौर में ही फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला कर लिया था. 

डेब्यू फिल्म हुई फ्लॉप 
साल 1996 में आई फिल्म ‘राजा की आएगी बारात ‘ से रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड मे अपनी डेब्यू किया था. इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने रेप विक्टिम का किरदार निभाया था. फिल्म में रानी की शादी उनके रेपिस्ट के साथ कर दी जाती है. इस फिल्म में लोगों को रानी मुखर्जी की एक्टिंग तो पसंद आई थी. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इसके बाद रानी मुखर्जी ने 1998 में दो सुपरहिट फिल्मों के साथ अपना कमबैक किया. इनमें से एक फिल्म है शाहरुख खान की ‘कुछ कुछ होता है’ और दूसरी फिल्म है आमिर खान की ‘गुलाम’. इन दोनों ही फिल्मों में रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आई थीं. इन्हीं दोनों फिल्मों ने एक्ट्रेस की किस्मत पलट कर रख दी थी. 


रानी को मिला बड़ी फिल्मों में रोल
इसके बाद रानी मुखर्जी के पास बिग प्रोजेक्ट्स की तो जैसे लाइन ही लग गई. रानी मुखर्जी ने अपने पूरे फिल्मी करियर में साथिया, ‘चलते -चलते’, ‘बंटी और बबली’, ‘हम तुम’ जैसी फिल्मों मे काम किया है. इतना ही नहीं रानी मुखर्जी ने अपनी शादी और प्रेग्नेंसी के ब्रेक के बाद भी ‘तलाश’ औ ‘हिच्की’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ को भी फैंस ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में भी काम कर चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें: किस्सा: हीरोइनों के हाथ पर थूक दिया करता था बॉलीवुड का ये सुपरस्टार! लॉजिक जान हो जाएंगे हैरान

 



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top