Falguni Pathak Birthday: 90′ के यूथ को प्यार का मतलब सिखाने वाली फाल्गुनी पाठक 12 मार्च को अपना 55 वां जन्मदिन मनाएंगी. सिंगर की जादुई आवाज और उनके सिंपल अंदाज का हर कोई दीवाना है. आज हर कोई इनको डांडिया क्वीन के नाम से जानता है. उनकी परफॉर्मेंस के बिना डांडिया नाइट्स लोगों को अधूरी लगती हैं. लेकिन अगर यही सवाल किया 90’s के बच्चे से पूछा जाए तो उसने अपना पूरा बचपन फाल्गुनी के गानों के साथ बिताया होगा. चलिए सिंगर के बर्थ डे के मौके पर उसने जुड़ी कुछ खास बातें आपके साथ शेयर करते हैं.
1998 में आया पहला हिट एल्बम
फाल्गुनी पाठक ने 90s के दशक में एक से एक बेहतरीन रोमांटिग गानों को अपनी आवाज दी है. फाल्गुनी पाठक का जन्म 12 मार्च 1964 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ था. साल 1998 में सिंगर ने अपना पहला एल्बम सॉन्ग रिकॉर्ड किया था. ये गाना था ‘याद पिया की आने लगी’. इस गाने को फैंस ने खूब पसंद किया था. इस गाने ने लोगों की लव लाइफ से लेकर उनके शादियों में भी अच्छा खासा रोल प्ले किया था. इस गाने के बाद फालगुनी पाठक ने ‘मैंने पायल है छनकाई, ओ पिया’, ‘लिख के मेहंदी से सजना का नाम’ जैसे हिट एल्बम सॉन्ग गाए हैं.
ड्रेसिंग स्टाइल के पीछे का राज
सिंगर के ज्यादातर गाने प्यार भरे ही होते थे. उस दौर में फालुनी के गाने और उनके स्टाइल का सिक्का इंडस्ट्री में चलता था. सागदी से भरी हई शांत स्वभाव की सिंगर फाल्गुनी हमेशा पैंट शर्ट और हाफ कोटी मे ही नजर आती थीं. कामया जानी के शो ‘कर्ली टेल्स’ में जब फाल्गुनी से उनकी स्टाइलिंग को लेकर सवाल किया गया . तब जवाब में फाल्गुनी पाठक ने कहा- ‘इसके पीछे मेरी बहनों का हाथ है’. सिंगर ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया- ‘हम पांच बहने हैं, हमारे बीच कोई भाई नहीं था. माता – पिता को 5वां बेटा चाहिए था लेकिन मैं हो गई. मेरी बहनें मुझे बचपन में लड़को की तरह ही तैयार कर दिया करती थीं. इसके बाद यही मेरा स्टाइल बन गया’.
सिंगर ने आगे बताया- ‘बचपन से ही उन्हें गाना गाने का शौक था. अपना पहला स्टेज शो उन्होंने 9 साल की उम्र में किया था. इतना ही नहीं उन्होंने अपना पहला गाना 10 साल की उम्र में रिकॉर्ड किया था’. सिंगर ने 1998 से साल 2000 तक अपने एल्बम सॉन्ग से लोगों खूब एंटरटेन किया था. अब सिंगर डांडिया नाइट्स और जगराते में अपनी आवाज से रंग जमाती हैं.