दूसरे दिन दोगुनी हुई ‘श्रीकांत’ की कमाई, राजकुमार राव की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन


Srikanth Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई, 2024 को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. इंडस्ट्रलिस्ट श्रीकांत बोल्ला की ये बायोपिक दर्शकों को पसंद आ रही है और ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कारोबार कर सकती है. पहले दिन ‘श्रीकांत’ की ओपनिंग भले ही कम रही लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘श्रीकांत’ ने पहले दिन 2.25 करोड़ रुपए के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं अब दूसरे दिन ‘श्रीकांत’ को वीकेंड का फायदा मिला है और राजकुमार राव की फिल्म ने 4 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ दो दिन में ‘श्रीकांत’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 6.25 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.


कौन हैं श्रीकांत बोल्ला?
श्रीकांत बोल्ला बोलैंट इंडस्ट्रीज के फाउंडर हैं जिन्होंने साल 2012 में इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बनाने के लिए अकुशल और विकलांग लोगों को रोजगार देने के लिए एक कंपनी बनाई. फिल्म ‘श्रीकांत’ उनके स्ट्रगल को दिखाती है.

‘श्रीकांत’ की स्टारकास्ट
तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन और टी-सीरीज के बैनर तले बनी फिल्म ‘श्रीकांत’ एक बायोपिक है. फिल्म बोलैंट इंडस्ट्रीज के फाउंडर श्रीकांत बोल्ला की कहानी बताती है. ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव लीड एक्टर के रोल में नजर आए हैं जिन्होंने विजुअली इंपेयरड इंडस्ट्रिलिस्ट श्रीकांत बोल्ला का किरदार निभाया है. इसके अलावा अलाया फर्नीचरवाला, ज्योतिका और शरद केलकर फिल्म का हिस्सा हैं.

राजकुमार राव का वर्कफ्रंट
राजकुमार राव के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अब फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में दिखाई देंगे. फिल्म 31 मई, 2024 को रिलीज होगी. ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में राजकुमार राव के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: Mother’s Day Special: ‘मेरे पास मां है…’ बॉलीवुड की इन फिल्मों में मौजूद हैं मदर्स डे स्पेशल डायलॉ्ग्स



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top