ढाई साल की मेहनत के बाद मिला बड़ा शो, एक्टिंग छोड़ने तक का बना लिया था मन


Who is Ashi Singh: ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा’ जैसे पॉपुलर शोज करने वाली एक्ट्रेस आशी सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो टीवी की दुनिया की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो लग्जरी लाइफस्टाइल मेंटेन रखती हैं. हालांकि, शुरुआती दौर में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है.

जब मिला पहला बड़ा ब्रेक

टाइम्स नाऊ डिजिटल से बातचीत में आशी ने अपनी जर्नी के बारे में बात की थी. उन्होंने अपने पहले बड़े ब्रेक के बारे में बताते हुए कहा था, ‘मुझे मेरा पहला बड़ा ब्रेक मिलने में 2.5 साल लगे. ये शो था ये उन दिनों की बात है. जब मैं शुरू किया था तो मैं एक्टिंग इंस्टिट्यूट में थी. जब आप इंस्टिट्यूट में होते हैं तो सोचते हैं कि बहुत काम करेंगे. सभी बड़े प्रोडेक्शन हाउस आपको अप्रोच करेंगे.’

पहले मीटिंग्स, फिर ऑडिशन और फिर रिजेक्शन

आशी ने अपनी क्लासेस खत्म करने के बाद ऑडिशन देने शुरू किए. उन्होंने बताया था, ‘एक दिन में सिर्फ एक ऑडिशन नहीं होता था. मुझे एक दिन में 4-5 ऑडिशन के लिए जाना पड़ता था. बहुत सारी मीटिंग्स, ऑडिशन और रिजेक्शन. आप कुछ ऐसे लोगों से भी मिलते हो जो 1 से 2 घंटे मीटिंग करते हैं पर आपको पता नहीं होता कि काम मिलेगा या नहीं. इस तरह का स्ट्रगल मैंने देखा है. मेरे पास मेरी फैमिली थी तो मैंने ज्यादा मुश्किल नहीं देखी.’


एक्टिंग छोड़ने का आया ख्याल

इसके अलावा आशी की जिंदगी में ऐसा भी दौर आया जब उन्होंने एक्टिंग छोड़ने के बारे में भी सोचा. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था, ‘ मेरे पास कोई फिल्मी कनेक्शन नहीं था, इसीलिए मेरे माइंड मैं कई बारे ऐसे विचार भी आए कि मैं एक्टिंग छोड़ दूं और उन चीजों पर अपना समय बर्बाद न करूं जो मुझे कोई रिजल्ट नहीं दे रहे हैं.’

‘मैंने अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के बारे में सोचा और दूसरे करियर ऑप्शन के बारे में भी सोचा. 2017 में जब मैं ग्रेजुएशन के लिए तैयारी कर रही थी तो मैंने अपने पहले शो के लिए ऑडिशन दिया, मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं सिलेक्ट हो जाऊंगी. लेकिन मैं सिलेक्ट हुई और उसके बाद से मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.’

बता दें कि आशी सिंह ने 2015 में शो सीक्रेट डायरीज से टीवी डेब्यू किया था. वो गुमराह, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे शोज का हिस्सा बनी हैं. उन्होंने फिल्म कैदी बैंड से कैमियो किया था. दो-ढाई साल छोटे-मोटे काम करने के बाद उन्हें बड़ा ब्रेक मिला. वो शो ये उन दिनों की बात है में नजर आईं. उन्होंने अलादीन-नाम तो सुना होगा और मीत: बदलेगी दुनिया की रीत भी किया. आशी सिंह अब टीवी का पॉपुलर चेहरा बन गई हैं. वो म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आती हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस ने नया घर लिया है. उन्होंने गृह प्रवेश की पूजा करते हुए पोस्ट शेयर की है. इस वीडियो में वो ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं. 

ये भी पढ़ें- ब्लैंकेट ड्रेस पहन उर्फी जावेद दे रही थीं पोज, लगी गर्मी तो एयरपोर्ट पर उतार दी ड्रेस, फोटोज वायरल



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top