टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ने को-एक्टर को जड़ दिया था थप्पड़, पहचाना क्या?


Diya Aur Baati Fame Deepika Singh: ‘दीया और बाती हम’ टीवी लवर्स की फेवरेट शोज की लिस्ट में शुमार था. इस शो में लीड एक्टर्स दीपिका सिंह और अनस राशिद लीड रोल में थे. एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने संध्या बींदणी बनकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. 

जब दीपिका ने अनस को लगा दिया था थप्पड़
लेकिन क्या आपको पता है कि दीपिका ने शो के लीड एक्टर अनस राशिद को इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान थप्पड़ लगा दिया था. दरसअल, अनस को शूटिंग के दौरान दीपिका को बैक से पकड़ना था, लेकिन गलती से अनस ने दीपिका को फ्रंट से पकड़ लिया था और इस वजह से दीपिका को अनकम्फर्ट फील हुआ और उन्होंने अनस को थप्पड़ लगा दिया था.

ऐसी भी खबरें आई थीं कि दीपिका और अनस ने इस इंसिडेंट के बाद बातचीत बंद कर दी थी.

लेकिन फिर बाद में दीपिका ने एक इंटरव्यू में इसे लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने बताया था, ‘मैं और अनस बहुत प्रोफेशनल थे. हमारे बीच में गलतफहमी हो गई थी जिसे हमने ठीक कर लिया था. क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि हमारे डिफरेंस स्क्रीन पर दिखे. हम आज जो भी हैं वो संध्या और सूरज की वजह से हैं.  हम दोनों एक-दूसरे से माफी की उम्मीद नहीं रखते हैं. इसकी जरुरत नहीं है.’

डांस की वजह से ट्रोल होती हैं दीपिका
मालूम हो कि दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो लगातार अपने डांस के वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हालांकि, डांस की वजह से उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है. ट्रोलिंग को लेकर दीपिका ने कहा था- जब मैं क्लासिकल डांस के वीडियोज शेयर करती हूं तो मुझे खराब कमेंट नहीं मिलते हैं. लेकिन जब मैं वेस्टर्न डांस के वीडियोज डालती हूं तो बहुत निगेटिव कमेंट्स आते हैं. मैं ऐसे कमेंट्स पर ध्यान नहीं देती हूं. मुझे डांस पसंद है और मुझे वीडियो पोस्ट करना अच्छा लगता है.”

बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों मंगल लक्ष्मी में नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें- The Great Khali in Huma Qureshi Show: बीच शो में ही खली को आ गया गुस्सा! हुमा कुरैशी के शो में गुस्से में तोड़ डाली कुर्सी और मेज



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top