टीवी का ये ऑनस्क्रीन कपल आज भी है सबकी ‘फेवरेट जोड़ी’, रियल लाइफ में गजब की है केमिस्ट्री, पहचाना क्या?


टीवी की आइकॉनिक जोड़ी जो सालों तक ‘फेवरेट जोड़ी’ का अवॉर्ड जीतती रही उनका नाम हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान है. हितेन और गौरी की मुलाकात लगभग 24 साल पहले हुई लेकिन वो मुलाकात आगे बढ़ी, और आज भी वो साथ हैं.

5 मार्च 1974 को महाराष्ट्र में हितेन तेजवानी का जन्म एक सिंधी परिवार में हुआ. वहीं गौरी एक महाराष्ट्रियन फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. हितेन शुरुआत से चुलबुले स्वभाव के रहे और गौरी गंभीर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में हितेन ने बताया था कि पहली मुलाकात में गौरी को हितेन बिल्कुल नहीं पसंद थे.

5 मार्च 1974 को महाराष्ट्र में हितेन तेजवानी का जन्म एक सिंधी परिवार में हुआ. वहीं गौरी एक महाराष्ट्रियन फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. हितेन शुरुआत से चुलबुले स्वभाव के रहे और गौरी गंभीर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में हितेन ने बताया था कि पहली मुलाकात में गौरी को हितेन बिल्कुल नहीं पसंद थे.

साबुन के विज्ञापन में गौरी और हितेन ने काम किया था लेकिन उस समय ना उनकी दोस्ती हुई, वो बस प्रोफेशनली मिले थे. इसके बाद साल 2000 में हितेन और गौरी एकता कपूर के ऑफिस में मिले जब उन्हें 'कुटुंब' में साइन किया गया. वहां से इनकी जर्नी साथ में शुरू हुई.

साबुन के विज्ञापन में गौरी और हितेन ने काम किया था लेकिन उस समय ना उनकी दोस्ती हुई, वो बस प्रोफेशनली मिले थे. इसके बाद साल 2000 में हितेन और गौरी एकता कपूर के ऑफिस में मिले जब उन्हें ‘कुटुंब’ में साइन किया गया. वहां से इनकी जर्नी साथ में शुरू हुई.

हितेन अपने हंसमुख मिजाज से सेट को खुशनुमा बनाए रखते थे और गौरी खाली समय में या तो अपनी स्क्रिप्ट पढ़ती थीं या फिर किताबें पढ़ती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुटुंब में काम करने के काफी महीने के बाद गौरी हितेन के एक जोक पर मुस्कुराईं.

हितेन अपने हंसमुख मिजाज से सेट को खुशनुमा बनाए रखते थे और गौरी खाली समय में या तो अपनी स्क्रिप्ट पढ़ती थीं या फिर किताबें पढ़ती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुटुंब में काम करने के काफी महीने के बाद गौरी हितेन के एक जोक पर मुस्कुराईं.

हितेन-गौरी की दोस्ती यहीं से शुरू हुई, इसके बाद इनकी जोड़ी पर्दे पर छा गई. एकता ने गौरी-हितेन को अपने सुपरहिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में करण-नंदिनी के तौर पर कास्ट किया. दोनों छोटे पर्दे की फेवरेट जोड़ी बने और कई बार स्टार परिवार अवॉर्ड्स में 'बेस्ट जोड़ी' का अवॉर्ड भी जीते.

हितेन-गौरी की दोस्ती यहीं से शुरू हुई, इसके बाद इनकी जोड़ी पर्दे पर छा गई. एकता ने गौरी-हितेन को अपने सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में करण-नंदिनी के तौर पर कास्ट किया. दोनों छोटे पर्दे की फेवरेट जोड़ी बने और कई बार स्टार परिवार अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट जोड़ी’ का अवॉर्ड भी जीते.

हितेन और गौरी साल 2009 में जुड़वा बच्चों निवान (बेटा) और कात्या (बेटी) के माता-पिता बने. हितेन और गौरी की जोड़ी ने सालों बाद टीवी 'पश्मिना' नाम के टीवी सीरियल से वापसी की. सोशल मीडिया पर ये कपल फैंस के लिए पोस्ट शेयर करते रहते हैं.

हितेन और गौरी साल 2009 में जुड़वा बच्चों निवान (बेटा) और कात्या (बेटी) के माता-पिता बने. हितेन और गौरी की जोड़ी ने सालों बाद टीवी ‘पश्मिना’ नाम के टीवी सीरियल से वापसी की. सोशल मीडिया पर ये कपल फैंस के लिए पोस्ट शेयर करते रहते हैं.

अगर हितेन तेजवानी की बात करें तो टीवी शोज के अलावा उन्होंने अनवर, मुद्दा 370 जे एंड के, शोरगुल, थोड़ा लुत्फ थोड़ा इश्क, कलंक, नोबल प्राइज, जोड़ी जैसी फिल्मों में काम किया. वहीं उन्होंने द इन्वेस्टिगेशन, अवैध अशुद्धी, डी-कोड और करले तू भी मोहब्बत जैसी वेब सीरीज में नजर आए.

अगर हितेन तेजवानी की बात करें तो टीवी शोज के अलावा उन्होंने अनवर, मुद्दा 370 जे एंड के, शोरगुल, थोड़ा लुत्फ थोड़ा इश्क, कलंक, नोबल प्राइज, जोड़ी जैसी फिल्मों में काम किया. वहीं उन्होंने द इन्वेस्टिगेशन, अवैध अशुद्धी, डी-कोड और करले तू भी मोहब्बत जैसी वेब सीरीज में नजर आए.

Published at : 05 Mar 2024 03:05 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top