‘जॉली एलएलबी 3’ की शूटिंग में बिजी अक्षय कुमार ने निकाला ‘हीरामंडी’ के लिए समय, की तारीफ


Akshay Kumar on Heerammandi: संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसे दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. सीरीज की कहानी और लार्जर दैन लाइफ क्राफ्ट को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. वहीं अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने भी सीरीज को लेकर बोला है. संजय लीला भंसाली की इस सीरीज को नेटफ्लिक्स में स्ट्रीम करने का फायदा ये हुआ है कि ये सीरीज दुनियाभर के दर्शकों को लिए उपलब्ध है.

संजय लीला भंसाली जिस तरह का खूबसूरत सिनेमा बनाते हैं, हीरामंडी में वो छाप दिखी है.यही वजह है कि दुनियाभर के दर्शकों से इसे पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं और अब अक्षय कुमार का पॉजिटिव रिव्यू सुनकर लग रहा है कि सीरीज ने उनके भी दिल में छाप छोड़ी है. बता दें कि उनके पहले गुलशन ग्रोवर समेत कई दूसरे एक्टर भी सीरीज की तारीफ कर चुके हैं.

हीरामंडी पर क्या बोले अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार ने भंसाली की सीरीज की तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शो का रिव्यू दिया है. उन्होंने लिखा है, ”हीरामंडी देख रहा हूं. क्या शानदार शो है!” अक्षय ने इस पोस्ट में सोनाक्षी सिन्हा और भंसाली प्रोडक्शन दोनों को टैग करते हुए तारीफ की है. 

किस बारे में है हीरामंडी
हीरामंडी आजादी के पहले के भारत की कहानी है जब देश में अंग्रेजों का राज था. हीरामंडी लाहौर (अब पाकिस्तान) में एक जगह है जहां कभी तवायफों का मोहल्ला होता था. इसी जगह पर आधारित ये सीरीज बेशक काल्पनिक है, लेकिन सीरीज में उस दौर को भंसाली की नजरों से दिखाया गया है. बता दें कि 8 एपीसोड वाली ये सीरीज 1 मई से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. 

इन दिनों जॉली एलएलबी3 की शूटिंग में बिजी है अक्षय
हाल में ही अक्षय की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई है. इसके बाद, अक्षय अब अपनी अगली फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं और इस समय वो राजस्थान में फिल्म में अपने हिस्सों को शूट भी कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी भी दिखने वाले हैं. इसके अलावा, फिल्म में हुमा कुरैशी के होने की खबरें भी आई हैं.


और पढ़ें: ‘तलवार तो अभी लटक रही है…’, Covid Vaccine बनाने वाली कंपनी के खुलासे के बाद क्या बोले बी-टाउन सेलेब्स?



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top