जेब में 37 रुपये लेकर मुंबई पहुंचा था ये एक्टर, महेश भट्ट को दिया था श्राप, आज है करोड़ों का मालिक


Birthday Special: आज हम आपको हिंदी सिनेमा के एक ऐसे अनस्टॉपेबल एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले कई दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके ये दिग्गज कलाकार आज बॉलीवुड की जरूरत बन चुके हैं. इस अभिनेता ने कभी अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों को हंसाया तो कभी फिल्मों में विलेन बनकर खूब वाहवाही लूटी. 

कभी प्लेटफॉर्म पर काटी रातें
हांलाकि, यहां तक का सफर तय करना इनके लिए आसान नहीं था. एक्टर बनने के लिए उन्हें बहुत सारे रिजेक्शन्स से होकर गुजरना पड़ा था. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. जेब में मात्र 37 रुपये लेकर जब ये अभिनेता मुंबई आए तो, इन्हें कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा. करीब तीन साल तक वे दर-दर भकटते रहें, लेकिन किसी ने उन्हें काम नहीं दिया. पैसे खत्म हो जाने की वजह से इस एक्टर को कई रातें रेलवे प्लेटफार्म पर गुजारनी पड़ी.

हिंदी सिनेमा का ये दिग्गज कलाकार एक कश्मीरी पंडित है. अगर आप अब भी नहीं पहचाने तो बता दें कि यहां बात अनुपम खेर की हो रही है. आज 7 फरवरी को एक्टर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से…

जब महेश भट्ट को दिया था श्राप
ये बात काफी कम लोगों को पता है कि अनुपम खेर ने महेश भट्ट को एक बार श्राप दे दिया था. इसका खुलासा खुद अनुपम खेर खुद किया था. उन्होंने कहा था कि ‘मुझे मेरी पहली फिल्म सारांश मिल गई थी. मैंने पूरी तैयारी कर ली फिर पता चला कि मुझे इस फिल्म से निकालकर संजीव कुमार को कास्ट कर लिया गया है. मैं बहुत गुस्सा हो गया और मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया. मुझे याद है मैंने महेश से कहा था आप फिल्म सच्चाई पर बना रहे हो, आपकी जिंदगी में ही सच्चाई नहीं है. मैं ब्राह्मण हूं, आपको श्राप देता हूं. ये देखकर महेश भट्ट हैरान रह गए और उन्होंने मुझे वापस से कास्ट कर लिया.’

इस फिल्म से की शुरुआत
वहीं साल 1984 में अनुपम खेर ने फिल्म ‘सारांश’ से अपने करियर की शुरुआत की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक्टर ने ‘कर्मा’, ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ”रूप की रानी चोरों का राजा’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों से खूब एंटरटेन किया. 

हॉलीवु[ फिल्मों में भी कर चुके हैं काम
वहीं बॉलीवुड के साथ-साथ अनुपम ने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इनमें ‘बेंड इट लाइक बेकहम’, ‘ब्राइड एंड प्रिज्यूडाइस’, ‘द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसिज’ और ‘द अदर इंड ऑफ द लाइन’ जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं अनुपम खेर की नेटवर्थ की बात करें तो DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता के पास  450 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

ये भी पढ़ें: Critics Choice Awards India 2024: इस कैटेगरी में ’12वीं फेल’ हुई नॉमिनेट, शाहीद कपूर की वेब सीरीज को भी मिली जगह, जानें किस कैटेगरी में कौन हुआ नॉमिनेट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top