जेब में 37 रुपए लेकर मुंबई पहुंचा था ये दिग्गज सितारा, 40 सालों के एक्टिंग करियर में कर चुका है 540 फिल्में


Actor Filmy Journey: बॉलीवुड में करियर बनाना और फिर उसमें अपनी धाक बनाए रखना हर किसी के बस की बात नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे ऐसे हैं जो बरसों से बॉलीवुड का हिस्सा हैं. इन सितारों ने अपने सालों के करियर में ना जाने कितनी ही फिल्मों में काम करके अपने हुनर का लोहा मनवाया है. इन्हीं में से एक नाम दिग्गज एक्टर अनुपम खेर का भी है. अनुपम खेर ने 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘सारांश’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और आज तक फिल्मों में एक्टिव हैं.

अनुपम खेर को इंडस्ट्री में 40 साल हो चुके हैं. एक्टर आखिरी बार सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ में दिखाई दिए थे और अब वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच एक्टर ने अपने गुजरे हुए दिनों और एक्टिंग करियर को लेकर बात की है. अनुपम खेर ने ‘कुछ खट्टा हो जाए’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा- ‘मैंने अपना महल उन पत्थरों से बनाया है जो लोग मुझ पर फेंकते थे.’


37 रुपए जेब में लेकर आए थे मुंबई
अनुपम खेर कहते हैं, ‘जब तक आप जिंदगी में खटास का स्वाद नहीं चखते, तब तक आप सच्ची खुशी नहीं समझते. अगर सड़कें बिना किसी ब्रेकर के होतीं तो यह जर्नी नहीं होती.’ अपने फिल्मी करियर पर बात करते हुए अनुपम ने कहा- ‘मैं बहुत लकी हूं, 1981 में मैं इस शहर में 37 रुपए अपनी जेब में लेकर आया था और आज मैं अपनी 540वीं फिल्म के बारे में बात कर रहा हूं. मैं भगवान से और क्या मांग सकता हूं? इसलिए मैं बहुत खुश हूं.’

16 फरवरी को रिलीज होगी ‘कुछ खट्टा हो जाए’ 
अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्म 16 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में अनुपम खेर एक हलवाई का किरदार निभाने वाले हैं. इसके अलावा गुरु रंधावा और जसप्रीत द्योरा फिल्म में लीड रोल अदा करते दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें: ‘रामायण’ के लिए रणबीर कपूर ने पहले छोड़ा नॉनवेज-शराब, अब डिक्शन एक्सपर्ट से लेंगे वॉइस और डायलॉग्स की ट्रेनिंग



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top