जब 17 की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हुई ये हसीना, 7 दिन तक रही घर में कैद!


Actress Shared Casting Couch Experience: बॉलीवुड में आउटसाइडर्स के लिए जगह बनाना आसान नहीं है. कई हसीनाओं को ग्लैमर की दुनिया में कदम जमाने के लिए कास्टिंग काउच का दर्द झेलना पड़ा है. हाल के दशक में कई एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के हादसों को हाइलाइट किया है और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. 

ऐसी ही एक अदाकारा हैं जिन्होंने टीवी पर ‘बुआ’ बनकर दर्शकों को खूब हंसाया है लेकिन करियर के शुरुआती दौर में वे कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बची हैं. इस अदाकारा ने अनिल कपूर, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसी स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया. एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले 17 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वे हफ्ते भर अपने घर से नहीं निकलीं.

‘बुआ’ के नाम से जानी जाती हैं ये एक्ट्रेस
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि 1997 में आई फिल्म ‘जुदाई’ में वीणा का रोल निभाने वाली उपासना सिंह हैं. अनिल कपूर और श्रीदेवी की इस फिल्म में उपासना ने गूंगी-बहरी लड़की का किरदार अदा किया था और इस किरदार ने उन्हें खूब फेम दिलाया. एक्ट्रेस ने ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘ऐतराज’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. बाद में उपासना को कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ में ‘बुआ’ के रोल के लिए जाना गया.

Upasana Singh - Credits (text only) - IMDbpreview

कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं उपासना
एक्टिंग की दुनिया में उपासना सिंह के लिए अपनी पहचान बनाने की राह आसान नहीं थी. हाल ही में ई-टाइम्स से बात करते हुए उपासना सिंह ने अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया, ‘मैंने फिल्में भी छोड़ दी थीं. मैं नाम नहीं लूंगी लेकिन साउथ के एक डायरेक्टर ने मुझे अनिल कपूर के साथ एक फिल्म के लिए साइन किया था.’ 

preview

preview

17 की उम्र में डायरेक्टर ने कही थी ये बात
उपासना ने आगे कहा- ‘मैंने मेरे सभी रिश्तेदारों में इसकी अनाउंसमेंट कर दी थी. डायरेक्टर ने मुझे ‘सिटिंग’ के लिए एक होटल में बुलाया. मैं तब सिर्फ 17 साल की थी और बहुत मासूम थी. मैंने उनसे कहा कि मैं अगले दिन आऊंगी क्योंकि मेरे पास कहानी सुनने के बाद होटल जाने का कोई जरिया नहीं था. उसने मुझसे कहा कि वह मुझे लेने के लिए एक कार भेजेगा. उन्होंने कहा कि आप ‘सिटिंग’ का मतलब नहीं समझे? फिल्म लाइन में आने के लिए तो करनी पड़ती है.’

preview

7 दिनों तक घर में कैद रही थीं उपासना
उपासना बताती हैं कि इसके बाद वे पहले तो डायरेक्टर पर चिल्लाईं और फिर रोने लगीं. उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि वे उनके पिता की उम्र के हैं और वो उनके बारे में ऐसा सोच भी कैसे सकते हैं. उपासना ने कहा- ‘मुझे याद है मैं बांद्रा में फुटपाथ पर चल रही थी, रो रही थी और सोच रही थी कि लोग क्या सोचेंगे, जिन्हें मैंने बताया था कि मैं अनिल कपूर की हीरोइन बनने जा रही हूं. इससे मेरा दिमाग खराब हो गया. मैंने सात दिनों तक अपना घर नहीं छोड़ा. मेरी मां ने मुझे हिम्मत देते हुए कहा कि मैंने सही काम किया है.’

ये भी पढ़ें: हिना खान ने क्यों अचानक छोड़ा था ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’? 8 साल बाद राजन शाही ने उठाया हकीकत से पर्दा



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top