जब बर्बाद हो रहा था करियर, इस होली सॉन्ग ने बचाई अमिताभ बच्चन की नैया



<p style="text-align: justify;"><strong>Holi 2024:</strong> इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जा रहा है. ऐसे में इस वक्त चारों तरफ होली की धूम देखने को मिल रही है. वहीं होली का मौका हो और ‘सिलसिला’ का गाना ‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली’ न बजे, भला ऐसा कैसे हो सकता है.</p>
<p>अमिताभ बच्चन के इस आइकॉनिक सॉन्ग को रिलीज हुए 43 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी लोग इस गाने पर जमकर थिरकते हैं. तो आज हम आपको इस गाने से जुड़ा एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही बिग बी के फैंस को पता होगा…</p>
<p><strong>फिल्में फ्लॉप देने के बाद बर्बाद हो रहा था करियर</strong><br />80 के दशक के दौरान अमिताभ बच्चन अपने फिल्मी करियर के सबसे बुरे फेज से गुजर रहे थे. एक के बाद एक उनकी लगातार 9 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट चुकी थीं. ऐसे में बिग बी काफी परेशान थे. उनका करियर खत्म होने के कागार पर आ गया था. मायूसी का आलम था. फिर होली आई और अभिनेता को आरके स्टूडियो की होली पार्टी का न्योता मिला. बता दें कि राजकपूर की होली पार्टी इंडस्ट्री में काफी मशहूर थी. चुनिंदा एक्टर्स को ही इस पार्टी में आमंत्रण मिलता था. जिस किसी सितारे को ये न्योता मिलता, उनके लिए गर्व की बात होती थी.&nbsp;</p>
<p><strong>होली सॉन्ग ने बचाई थी अमिताभ बच्चन की डूबती नैया</strong><br />ऐसे में अमिताभ बच्चन भी इस पार्टी में शामिल होने के लिए आरके स्टूडिया पहुंचे. पार्टी में बिग चुपचाप एक कोने में खड़े थे. एक्टर को अकेला देख राजकपूर उनके पास गए और कहा कि आज होली पर कुछ धमाल मचा दो. देखो पार्टी में कितने दिग्गज लोग आए हुए हैं, क्या पता यहां कोई बात बन जाए. आप आपना टैलेंट दिखा दो.’&nbsp;</p>
<p><strong>बिग बी ने गाया था अपने पिता का लिखा हुआ गाना</strong><br />बस फिर क्या था अमिताभ बच्चन ने पार्टी में अपने पिता का लिखा हुआ गाना ‘रंग बरसे’ अपनी आवाज में गाया और छा गए. आरके स्टूडियो में मौजूद हर कोई उनके इस गाने से काफी इंप्रेस हुआ. उस वक्त मशहूर डायरेक्टर यश चोपड़ा भी वहां मौजूद हैं.</p>
<p><strong>यश चोपड़ा ने दिया था ऑफर&nbsp;</strong><br />अमिताभ का अंदाज और उनका ये गाना यश चोपड़ा को इतना पसंद आया कि उन्होंने बिग बी को अपनी फिल्म ‘सिलसिला’ का ऑफर दे डाला. फिल्म में भी ये गाना अमिताभ बच्चन के आवाज में ही रिकॉर्ड किया गया. साल 1981 में आई ये फिल्म वैसे तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिल्म का ये होली सॉन्ग सुपरहिट साबित हुआ. कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद से ही अमिताभ के करियर ग्राफ में सुधार देखने को मिला.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bhojpuri-cinema-yamini-singh-did-not-get-work-because-of-her-height-today-she-is-a-top-actress-know-her-struggle-story-2643277">Guess Who: कभी हाइट की वजह से मेकर्स इस एक्ट्रेस को नहीं देते थे काम, आज करती हैं भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज, पहचाना ?</a></strong></p>

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top