जब ‘देवर’ को दिल दे बैठी थीं टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस


गौतमी को शो ‘कहता है दिल’ में ‘डॉ जया आदित्य प्रताप सिंह’ की भूमिका के लिए भी याद किया जाता है. गौतमी ने कईं हिट सीरियल किए. इस दौरान एक्ट्रेस की कमर्शियल फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से शादी हो गई थी.

एक्ट्रेस की शादी मधुर श्रॉफ के साथ ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. दोनों ने शादी के कुछ समय बाद ही अलग होने का फैसला किया और अपने रास्ते अलग कर लिए.

एक्ट्रेस की शादी मधुर श्रॉफ के साथ ज्यादा समय तक नहीं चल पाई. दोनों ने शादी के कुछ समय बाद ही अलग होने का फैसला किया और अपने रास्ते अलग कर लिए.

मुंबई में एक महाराष्ट्रीयन परिवार में जन्मी गौतमी गाडगिल ने रुइया कॉलेज से पढ़ाई पूरी की. फिर इसके बाद एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया.

मुंबई में एक महाराष्ट्रीयन परिवार में जन्मी गौतमी गाडगिल ने रुइया कॉलेज से पढ़ाई पूरी की. फिर इसके बाद एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया.

कम ही लोग जानते हैं कि राम कपूर से मिलने से पहले गौतमी की शादी हो चुकी थी. गौतमी ने बाद में धड़कन, लिपस्टिक, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुबूल है, तेरे शहर में और कई अन्य शो के साथ खूब पहचान बनाई.

कम ही लोग जानते हैं कि राम कपूर से मिलने से पहले गौतमी की शादी हो चुकी थी. गौतमी ने बाद में धड़कन, लिपस्टिक, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुबूल है, तेरे शहर में और कई अन्य शो के साथ खूब पहचान बनाई.

गौतमी ने 1999 में मराठी फिल्म बिंदहस्त से फिल्मों में कदम रखा, इसके बाद कुछ ना कहो, फना, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, शादी के साइड इफेक्ट्स, लेकर हम दीवाना दिल और सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्में कीं.

गौतमी ने 1999 में मराठी फिल्म बिंदहस्त से फिल्मों में कदम रखा, इसके बाद कुछ ना कहो, फना, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, शादी के साइड इफेक्ट्स, लेकर हम दीवाना दिल और सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्में कीं.

इसके बाद साल 2000 में, घर एक मंदिर के सेट पर गौतमी की मुलाकात डैशिंग राम कपूर से हुई थी. राम ने गौतमी के देवर की भूमिका निभाई थी जो बाद में सीरियल में ही उनके पति भी बने.

इसके बाद साल 2000 में, घर एक मंदिर के सेट पर गौतमी की मुलाकात डैशिंग राम कपूर से हुई थी. राम ने गौतमी के देवर की भूमिका निभाई थी जो बाद में सीरियल में ही उनके पति भी बने.

राम और गौतमी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थे, क्योंकि गौतमी काफी रिजर्व नेचर की थीं जबकि राम पंजाबी फैमिली से थे. दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद आने लगा और वे बहुत अच्छे दोस्त बन गए.

राम और गौतमी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थे, क्योंकि गौतमी काफी रिजर्व नेचर की थीं जबकि राम पंजाबी फैमिली से थे. दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद आने लगा और वे बहुत अच्छे दोस्त बन गए.

वहीं राम कपूर की बात करें तो एक्टर ने साल 2019 में अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए काफी सुर्खियां बटोरीं थी, क्योंकि अभिनेता ने केवल सात महीनों में 30 किलो वजन कम किया. एक्टर ने खुलासा किया था कि उनकी प्रेरणा कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी गौतमी थीं.

वहीं राम कपूर की बात करें तो एक्टर ने साल 2019 में अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए काफी सुर्खियां बटोरीं थी, क्योंकि अभिनेता ने केवल सात महीनों में 30 किलो वजन कम किया. एक्टर ने खुलासा किया था कि उनकी प्रेरणा कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी गौतमी थीं.

काम की बात करें तो गौतमी को पिछली बार स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी में देखा गया था. इसमें वो सरोज सिंह के रोल में थीं.

काम की बात करें तो गौतमी को पिछली बार स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी में देखा गया था. इसमें वो सरोज सिंह के रोल में थीं.

Published at : 28 Mar 2024 07:12 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top