जब उल्का गुप्ता को मिलते थे ताने, एक्ट्रेस का छलका दर्द


Jhansi Ki Rani Fame Ulka Gupta: ‘झांसी की रानी’ बनकर घर-घर में छाने वाली उल्का गुप्ता ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर घर में अपनी अलग पहचान बनाई है. एक्ट्रेस ने कम समय में ही दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है. उल्का गुप्ता का जन्म सिनेमा से ताल्लुक रखने वाले परिवार में हुआ था. अभिनेत्री के पिता गगन गुप्ता एक्टर हैं, जो कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में साइड किरदार निभाते देखे गए.

जब ‘झांसी की रानी’ फेम उल्का गुप्ता को मिलते थे ताने

अपने करियर के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि, ‘सात साल की उम्र में मैंने ऑडिशन देना शुरू कर दिया था. क्योंकि उनके पिता एक अभिनेता थे इसलिए उनका जुनून उन पर हावी हो गया. शायद ये मेरे खून में था. जब आप पूरी इंडस्ट्री में बिल्कुल नए होते हैं तो ऑडिशन प्रोसेस सबसे भारी काम होता है, यह एक लॉटरी सिस्टम की तरह है. आप इसे स्टॉक मार्केट की तरह कुछ भी कह सकते हैं.’


एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘झांसी की रानी’ खत्म होने के बाद अपना ध्यान पढ़ाई की तरफ लगाया. लेकिन खुद पर लगाए गए आराम के बाद चीजें और अधिक मुश्किल हो गईं. ‘मेरे लिए कास्ट होना मुश्किल था, क्योंकि मैं अपनी उम्र की नहीं लग रही थी. मैं अभी भी अपनी उम्र का नहीं दिखती हूं. लोग फिर भी सोच में पड़ जाते हैं.’

‘तुम अभी बच्ची की तरह दिखती हो’

उल्का ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सीरियल ‘रेशम डंक’ से की थी. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘भले ही मेरे पास बच्चे जैसा चेहरा हो. लेकिन मैं जितनी छोटी दिखती हूं, मेरा मानना ​​है कि मैं उतनी ही लंबी शैल्फ लाइफ जी सकती हूं. हालांकि, मेरी लाइफ में एक ऐसा दौर आया जब मुझे लगा, ‘हे भगवान, मेरी उम्र के लोग बहुत अच्छा कर रहे थे.’


एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा कि, ‘ना जाने अपने सांवले रंग के कारण कितने किरदार से हाथ धोना पड़ा. हर कोई मेरे पास आता और कहता था कि, ‘तुम अभी भी बच्ची की तरह दिखती हो’, ‘तुम बहुत पतली हो’, ‘तुम कुछ भी क्यों नहीं खाती?’ यहां तक ​​कि मुझे अपना खेल बंद करने के लिए भी कहा गया. मैं बहुत एथलेटिक लड़की थी. मैं इन सब से गुजर चुकी हूं.’

 

यह भी पढ़ें:  ‘कसौटी जिंदगी की 2’ फेम प्रेरणा का नेपोटिज्म पर छलका दर्द, एरिका फर्नांडिस बोलीं- ‘मुझे रिप्लेस कर दिया गया…’



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top