छोटा कद, सांवले रंग की वजह से बार-बार रिजेक्ट हुई ये एक्ट्रेस, आज हैं सुपरहिट एक्ट्रेस, पहचाना क्या?


Rani Mukerji Birthday Special: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस आईं जो डेब्यू के समय उतनी खूबसूरत नजर नहीं आती थीं जितनी अब लगती हैं. किसी को अपने सांवले रंग की चिंता होती तो किसी को अपनी कम हाइट के कारण काफी कुछ सुनना पड़ता था. लेकिन उनकी मेहनत, सहनशीलता और लगन के कारण बाद में उन्होंने खास पहचान बनाई. उन लोगों में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का नाम भी शामिल है.

आज रानी मुखर्जी अपना 46वां बर्थडे मना रही हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी रानी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं और उनकी खूबसूरती उम्र के साथ बढ़ती जा रही. चलिए आपको रानी मुखर्जी से जुड़ी कुछ अहम बातें बताते हैं, जिन्हें उनका हर फैन जानना चाहता है.

रानी मुखर्जी का फैमिली बैकग्राउंड

21 मार्च 1978 को रानी मुखर्जी का जन्म मुंबई में हुआ. इनके पिता राम मुखर्जी फिल्माया स्टूडियो के संस्थापक और फिल्म डायरेक्टर थे. इनकी मां कृष्णा मुखर्जी बंगाली प्लेबैक सिंगर हुआ करती थीं. रानी के बड़े भाई राजा मुखर्जी फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. इनकी मौसी देबाश्री रॉय बंगाली एक्ट्रसेस हुआ करती थीं.


वहीं रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी के कजिन ब्रदर सोमू मुखर्जी थे जो काजोल के पिता थे. इस तरह काजोल और रानी चचेरी बहने हैं. फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी रानी और काजोल के कजिन ब्रदर हैं. रानी मुखर्जी बंगाली हिंदू परिवार से बिलॉन्ग करती हैं.

रानी मुखर्जी की क्वालिफिकेशन

रानी मुखर्जी ने मुंबई के मानेकजी कूपर हाईस्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद एसएनडीटी वुमंस यूनिवर्सिटी से होम साइंस विषय से ग्रेजुएशन की. रानी ने उड़िया डांस भी सीखा है. रानी मुखर्जी ने एक्टिंग, डांस और गायकी के गुण अपने माता-पिता के साथ बाकी फैमिली मैंबर्स से सीखा है. रानी ने अपनी ही कुछ फिल्मों में गाना भी गाया है.

रानी मुखर्जी को कई बार मिली रिजेक्शन

लोगों को लगता है कि फिल्मी बैकग्राउंड होने के कारण काम आसानी से मिल जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी खुद से काम पाना चाहती थीं इसलिए उन्होंने ऑफिस-ऑफिस जाकर फिल्मों में काम के लिए ऑडिशन्स दिए. रानी को पहली फिल्म बियेर फूल (1996) मिली जो एक बंगाली फिल्म थी. बॉलीवुड में उन्हें काम नहीं मिल पा रहा था. निर्देशक अशोक गायकवाड ने अपनी फिल्म राजा की आएगी बारात के लिए उन्हें चुना.

साल 1997 में फिल्म आई और फ्लॉप हो गई लेकिन उनका काम यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा को पसंद आया. उसी दौरान करण जौहर अपनी डेब्यू फिल्म कुछ कुछ होता है में ‘टीना’ के रोल के लिए नई लड़की की तलाश कर रहे थे. आदित्य और करण बचपन के दोस्त हैं तो आदित्य ने करण से कहा कि एक नई लड़की आई है उसे ट्राई करो. वो एक्टिंग अच्छी करती हैं, टैलेंटेड हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय जब करण ने रानी की तस्वीरें देखीं तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया था कि ये सांवली है, हाइट भी कम है इसे वो ग्लैमरस कैसे दिखाएंगे. करण ने रानी का नाम ड्रॉप करके काफी ऑडिशन लिए लेकिन उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा था और आखिरी में आदित्य के कहने पर रानी मुखर्जी को टीना के रोल के लिए सिलेक्ट किया गया. एक टॉक शो में करण ने अपनी गलती मानी और कहा था कि रानी मुखर्जी वाकयी में टैलेंटेड हैं.

रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्में

वैसे तो रानी मुखर्जी ने तमाम फिल्में की हैं लेकिन उनकी सफल फिल्मों में ‘कुछ कुछ होता है’, ‘गुलाम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘चलते-चलते’, ‘ब्लैक’, ‘मुझसे दोस्ती करोगी’, ‘मर्दानी’, ‘बंटी और बबली’, ‘हम तुम’, ‘वीर जारा’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘हद कर दी आपने’, ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘युवा’, ‘हिचकी’ और ‘मिसेज चेटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ का नाम शामिल है.

रानी मुखर्जी की पर्सनल लाइफ

रानी मुखर्जी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा बात करना पसंद नहीं करती हैं. साल 2014 में रानी ने यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा से शादी की थी. जिनसे उन्हें एक बेटी अदिरा हुईं. रानी बड़े एम्पायर के मालिक की पत्नी हैं तो वो चाहें तो बड़े-बड़े बजट की फिल्मों में काम कर सकती हैं. लेकिन अब वो सादगी से भरी फिल्मों को चुनती हैं जो कम बजट की भी हो और आम लोग उससे कनेक्ट कर पाएं. इसी वजह से उनकी पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई फिल्में सफल रही हैं.

यह भी पढ़ें: इस बॉलीवुड सुपरस्टार के पास है कुबेर का खजाना, दौलत के मामले में टॉम क्रूज-जैकी चैन भी बेहद पीछे



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top