कॉलेज की फीस भरने के नहीं थे पैसे, एक्टर ने झेला कंगाली का दर्द


Kabir Bedi Financial Crisis: एक्टर कबीर बेदी आज बहुत बड़े स्टार हैं और खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला है. उन्होंने कम उम्र में ही कमाना शुरू कर दिया था, ताकि वो पढ़ाई पूरी कर सके. इसके अलावा उन्होंने फाइनेंशियल क्राइसिस भी झेला है.

टूरिस्ट गाइड का किया काम
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, ‘जब मैंने स्कूल खत्म किया, तो मुझे सेंट स्टीफन कॉलेज में एडमिशन लेना था, लेकिन मेरे पास इसकी फीस के लिए पैसे नहीं थे. तो मैंने ऑल इंडिया रेडियो के साथ फ्रीलांसिंग शुरू कर दी. सेंट स्टीफन कॉलेज में हिस्ट्री का स्टूडेंट होने की वजह से मैंने टूरिस्ट गाइड का काम भी किया.’

इसके अलावा काम को लेकर कबीर ने बताया था, ‘मुझे थिएटर पसंद है और दिल से मैं हमेशा थिएटर का इंसान रहूंगा. लेकिन दुर्भाग्यवश थिएटर बिल नहीं भरता है.’


झेला फाइनेंशियल क्राइसिस

बता दें कि कबीर ने बेटे की मौत का दर्द भी झेला है. उनके बेटे सिद्धार्थ ने 26 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया था. कबीर ने बताया था, ‘मैं बहुत कोशिशों के बाद भी अपने बेटे को सुसाइड करने से रोक नहीं पाया. मेरा बेटा नॉर्थ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी पढ़ाई के लिए गया था. वो डिप्रेशन में चला गया था और वो सिजोफ्रेनिया जैसी बीमारी का शिकार हो गया.’

‘जब मेरा बेटा सिजोफ्रेनिया से जूझ रहा था, तभी मैंने गलत जगह इंवेस्टमेंट कर दी थी. मैंने बेटे को बचाने की कोशिश की पर बचा नहीं पाया. मुझे गिल्टी फील हुआ. उसी वक्त मैंने फाइनेंशियल क्राइसिस झेला. मैं ऑडिशन के लिए जाता था और मुझे पता नहीं होता था कि क्या करना है. इस वजह से मैंने बहुत काम खोया. मैं इमोशनली टूट गया था.’

उन्होंने बताया था, ‘मैं अपने बेटे की आत्महत्या, हॉलीवुड में कंगाली जैसे खराब एक्सपीरियंस से गुजरा हूं. किसी सेलिब्रिटी का कंगाल होना बहुत अपमानजनक होता है. लेकिन आपको उठना पड़ता है. मैं मेरी पूरी जिंदगी खुद को रीइन्वेंट करता रहा हूं. 

बता दें कि कबीर बेदी ऑटोबायोग्राफी Stories I must Tell  में उनकी लाइफ से जुड़े उतार-चढ़ाव के बारे में बताया गया है.

वर्क फ्रंट पर कबीर ने 1971 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पूरे करियर में वर्ल्डवाइड स्केल पर फेम पया. वो इटालियन टीवी शो में भी नजर आए.

एक्टर ने की चार शादियां

पर्सनल लाइफ में कबीर बेदी ने चार शादियां की हैं. उनकी पहली शादी प्रोतिमा से 1969 में हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी. वहीं कबीर की दूसरी शादी फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस के साथ हुई और ये शादी भी चली नहीं. तीसरी शादी उन्होंने रेडियो प्रेजेंटर निक्की के साथ 1990 में की. 2005 में ये शादी भी टूट गई. 70 की उम्र में कबीर ने 2016 में परवीन दोसांझ के साथ शादी है.

ये भी पढ़ें- अरुणा ईरानी ने Amitabh Bachchan के बिहेवियर को लेकर किए बड़े खुलासे, कहा- ‘वो बिल्कुल भी फ्रेंडली नहीं थे…’



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top