कभी स्कूल फीस के लिए नहीं थे 6 रुपए, आज 1800 करोड़ का मालिक है ये शख्स


Mr. Perfectionist Net Worth: बॉलीवुड में हर चमकते सितारे की अपनी एक कहानी है. कुछ की करियर जर्नी काफी आसान रही तो किसी ने बड़ी मुश्किल से वो मुकाम हासिल किया जिसके वे हकदार थे. किसी का बचपन गरीबी में गुजरा तो कोई खाने-पीने के लिए भी मोहताज रहा. आज हम आपको एक ऐसे ही सुपरस्टार के स्ट्रगल से रुबरू कराने जा रहे हैं जिसके पास कभी अपनी स्कूल की फीस देने तक के पैसे नहीं थे.

इस एक्टर की स्कूल की फीस सिर्फ 6 रुपए थी और उस दौर में उनके पास इतने रुपए भी नहीं थे. भाई-बहनों में सबसे बड़े इस एक्टर की फैमिली ऐसे दौर से गुजर रही थी जब वह कर्ज तले दबी थी. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले आमिर खान हैं. 

8 सालों तक कर्ज में डूबा रहा परिवार
फिल्मी परिवार से होने के बावजूद एक दौर ऐसा आया जब आमिर खान की फैमिली पर काफी कर्ज हो गया. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में खुद आमिर खान ने खुलासा किया था कि 8 सालों तक उनकी फैमिली कर्ज में डूबी रही. उस वक्त उनके स्कूल की फीस क्लास 6 में 6 रुपए, सातवीं में 7 और आठवीं में 8 रुपए हुआ करती थी. 

कभी स्कूल फीस के लिए नहीं थे 6 रुपए, आज 1800 करोड़ का मालिक है ये बच्चा, पहचाना क्या?

कभी नहीं थे 6 रुपए, आज 1800 करोड़ है नेटवर्थ
आमिर और उनके भाई-बहन की फीस हमेशा लेट जमा होती थी और ऐसे में प्रिंसिपल उनका नाम असेंबली में सारे स्कूल के बच्चों के सामने अनाउंस करती थीं. कभी 6 रुपए के मोहताज होने वाले आमिर खान आज 1800 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की कुल नेटवर्थ 1862 रुपए है.

कभी स्कूल फीस के लिए नहीं थे 6 रुपए, आज 1800 करोड़ का मालिक है ये बच्चा, पहचाना क्या?

आमिर खान के पास है ये प्रॉपर्टी और महंगी गाड़ियां
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के पास बांद्रा में 5 हजार स्क्वायर फुट का एक सी-फेसिंग बंगला है जिसकी कीमत 60 करोड़ बताई जाती है. उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट कार है जिसकी कीमत 6.95 से 7.95 करोड़ रुपए है. आमिर एक मर्सिडीज बेंज एस600 के भी मालिक है जिसकी कीमत 10.50 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उनके पास पंचगनी में 7 करोड़ रुपए की कीमत वाला एक फार्म हाउस भी है.

कुछ और है आमिर का असली नाम
आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन के घर हुआ था. बॉलीवुड उनके खून में है क्योंकि उनके पिता एक फिल्म मेकर थे और उनके चाचा नासिर हुसैन एक मेकर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी थे. आमिर खान का असल नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान था. लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने इसे छोटा करके आमिर खान कर लिया था.

ये भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Collection Day 6: ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत की पकड़, फिल्म ने तोड़ा ‘दृश्यम’ का रिकॉर्ड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top