ऑस्कर 2024 में नॉमिनेट हुई भारत की ‘टू किल अ टाइगर’, इन चार फिल्मों के साथ होगा मुकाबला


Oscar Nominations 2024: आज यानी 23 जनवरी, 2024 को ऑस्कर्स 2024 को नॉमिनीज की लिस्ट जारी की गई है. बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट डायरेक्टर तक कई कैटेगरीज में नॉमिनेशन्स किए गए हैं. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के लिए 5 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है जिनमें से एक भारतीय फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ भी शामिल है. 

निशा पाहूजा के डायरेक्शन में बनी डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ ऑस्कर 2024 में नॉमिनेट होने वाली इकलौती भारतीय फिल्म है. ‘टू किल अ टाइगर’ के अलावा चार और फिल्में ऑस्कर्स में इस कैटेगरी के लिए नॉमिनेट की गई हैं जिनमें ‘बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट’, ‘द इटरनल मेमोरी’, ‘फोर डॉटर्स’ और ’20 डेज इन मारियुपोल’ शामिल है.


टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था वर्ल्ड प्रीमियर
‘टू किल अ टाइगर’ 10 सितंबर 2022 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ था, जहां इसने बेस्ट कनाडाई फीचर फिल्म के लिए एम्प्लीफाई वॉयस अवार्ड जीता था.

ऐसी है फिल्म की कहानी
‘टू किल अ टाइगर’ फिल्म की कहानी की बात करें तो ये भारत के एक छोटे से गांव पर बेस्ड है. यह एक पिता के अपनी 13 साल की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए किए गए स्ट्रगल की कहानी दिखाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक 13 साल की लड़की को किडनैप कर लिया जाता है बाद में तीन लोग उसका रेप करते हैं. जिसके बाद रंजीत जो कि विक्टिम का पिता है वह उसके लिए लड़ता है.

बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए 10 फिल्में नॉमिनेट
बता दें कि बेस्ट फिल्म अवॉर्ड की कैटेगरी के लिए 10 फिल्में नॉमिनेट हुई हैं. इसमें ‘एनाटॉमी ऑफ फॉल’, ‘बार्बी’, ‘द होल्डओवर्स’, ‘किलर्स ऑफ द मून, मैस्ट्रो’, ‘अमेरिकन फिक्शन’, ‘ओपेनहाइमर’, ‘पूअर थिंग्स’, ‘पास्ट लिव्स’, और ‘द जोन ऑफ इंटेरेस्ट’ शामिल हैं.

10 मार्च, 2024 को मिलेगा अवॉर्ड
10 मार्च, 2024 को 96वें एकेडमी पुरस्कार या ऑस्कर 2024 की अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की जाएगी. अमेरिका में शाम 7 बजे से (भारत में सोमवार सुबह लगभग 5.30 बजे) ये अवॉर्ड्स दिए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: Oscar 2024 Nominations: ‘ओपेनहाइमर’ से लेकर ‘बार्बी तक’… ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट हुईं ये फिल्में, देखें पूरी लिस्ट



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top