ऑस्कर लाइव: ‘ओपेनहाइमर’ को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन


Oscars 2024 Live Updates: ऑस्कर 2024 या 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स अमेरिका के लॉस एंजेलेस में हो रहा है. आज 10 मार्च को लॉस एंजिल्स में ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होस्ट किया जा रहा है जो भारत में 11 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. भारतीय दर्शक सुबह 4 बजे से सुबह 7 बजे तक इवेंट को लाइव देख सकेंगे.

ऑस्कर 2024 में बेस्ट पिक्चर के लिए ‘अमेरिकन फिक्शन’, ‘एनाटोमी ऑफ अ फॉल’, ‘बार्बी’, ‘द होल्ड ओवर्स’, ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’, ‘मैस्ट्रो’, ‘ओपेनहाइमर’, ‘पास्ट लिव्स’, ‘पूअर थिंग्स’ और ‘द जोन ऑफ द इंटेरेस्ट’ नॉमिनेटेड हैं. क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ को अब तक सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स मिले हैं.

सबसे ज्यादा इन फिल्मों को मिले नॉमिनेशन
‘ओपेनहाइमर’ को अब तक 13 नॉमिनेशन्स मिल चुके हैं. वहीं पूअर थिंग्स ‘ओपेनहाइमर’ को कड़ी टक्कर देते हुए 11 नॉमिनेशन्स अपने नाम कर चुकी है. तीसरे नंबर पर मार्टिन स्कोर्सेसे की ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ है जिसे 10 नॉमिनेशन्स मिले हैं. वहीं ‘बार्बी’ ने टोटल 8 नॉमिनेशन्स के साथ चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है.

ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड है ये भारतीय फिल्म
भारत की शॉर्ट फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड है. फिल्म को निशा पाहुजा ने डायरेक्ट किया है जो कि एक किसान के उस संघर्ष की कहानी है जो वह अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए करता है.

चौथी बार ऑस्कर होस्ट करेंगे जिमी किमेल
ऑस्कर 2024 के इस शानदार इवेंट को एक बार फिर जिमी किमेल होस्ट करेंगे. जिमी को चौथी बार एकेडमी अवॉर्ड्स की मेजबानी करने के लिए चुना गया है. अब तक की जानकारी के मुताबिक रयान गोसलिंग ‘बार्बी’ के अपने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग ऑस्कर नॉमिनेटेड “आई एम जस्ट केन” परफॉर्म करेंगे. इसके अलावाजॉन बैटिस्ट, बेकी जी, बिली इलिश और फिनीस, और स्कॉट जॉर्ज और ओसेज भी इवेंट में गाएंगे.

कौन प्रेजेंट करेगा अवॉर्ड?
96वें एकेडमी अवॉर्ड्स को प्रेजेंट करने के लिए महेरशला अली, बैड बनी, एमिली ब्लंट, निकोलस केज, जेमी ली कर्टिस, सिंथिया एरिवो, अमेरिका फेरेरा, सैली फील्ड, ब्रेंडन फ्रेजर, रयान गोसलिंग, एरियाना ग्रांडे और क्रिस हेम्सवर्थ पहुंचेंगे. इसके अलावा ड्वेन जॉनसन, माइकल कीटन, रेजिना किंग, बेन किंग्सले, जेसिका लैंग, जेनिफर लॉरेंस, मेलिसा मैक्कार्थी, मैथ्यू मैककोनाघी और केट मैकिनॉन समेत कई दिग्गज भी अवॉर्ड प्रेजेंट करने के लिए मौजूद रहेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top