एल्विश यादव ने पुलिस के सामने कबूली रेव पार्टी की बात, सांपों के जहर पर भी कई खुलासे


Elvish Yadav Jail: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव इस वक्त नोएडा पुलिस की गिरफ्त में हैं. सांपों के जहर केस में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं अब खबर आई है कि यूट्यूबर ने अपना गुनाह कबूल लिया है. पूछताछ में यूट्यूबर ने आरोप कबूल करने साथ साथ ये भी बताया कि पार्टी में स्नैक वेनम का क्या इस्तेमाल होता है…

एल्विश यादव ने कबूली रेव पार्टी की बात
पूछताछ के दौरान जब एल्विश यादव से पूछा गया कि क्या ‘उन्हें सेक्टर 51 में होने वाली रेव पार्टी के बारे में जानकारी थी?’ तो इस पर यूट्यूबर ने कहा कि ‘हां, मुझे इसके बारे में पहले से पता था. इस तरह की पार्टियां अक्सर होती रहती हैं.’

नोएडा पुलिस ने एल्विश से ये भी पूछा कि ‘आखिर क्यों पार्टी में सांप मंगवाए गए थे और इसका इंतजाम आपने किया था?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘रेव पार्टियों में सांपो को भी लाया जाता है. वो सांप जहरीले नहीं होते सिर्फ उनको गले मे डालकर इंजॉय किया जाता है. राहुल ने मुझे बोला था मैंने सिर्फ उसको सपेरों से कनेक्ट करवा दिया था. बाकी उनकी आपस मे क्या बात हुई मुझे नहीं पता.’ 

स्नैक वेनम’ को लेकर किया शॉकिंग खुलासा
इतना ही नहीं, पुलिस ने सांपो के अलावा जो 20 ML स्नैक वेनम के बारे में पूछताछ की. उन्होंने एल्विश से पूछा पार्टी में इसका क्या करते हैं?  यूट्यूबर कहते हैं कि ‘स्नेक बाईट के जरिए स्नैक वेनम को कुछ लोग नशे के तौर पर लेते है. बाकी उस स्नैक वेनम का क्या किया जाना था मुझे नहीं पता’.

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर ने ये भी बताया कि वे पार्टी और उसके आयोजकों को कैसे जानते हैं. एल्विश ने पुलिस से कहा कि ‘मेरी उनसे मुलाकात भी ऐसी किसी पार्टी में हुई थी. मैं अक्सर अपने वीडियो शूट के लिए सांपो को उन्हीं लोगों के जरिये मंगवाता था.’

ये था पूरा मामला
बता दें कि एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में दुर्लभ सांप और सांपों के जहर की सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था. उन्होंने नोएडा सेक्टर 51 की एक पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई की थी, जिसकी फॉरेंसिक टीम ने भी पुष्टि की.

पिछले साल दर्ज हुआ था केस
ये केस पिछले साल दो नवंबर को दर्ज हुआ था. पीपल फॉर एनिमल के सदस्य गौरव गुप्ता ने एक स्टिंग किया था, जिसमें एल्विश यादव का नाम भी सामने आया था. गौरव गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी. 

ये भी पढ़ें: कभी थी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, को-स्टार संग रहे अफेयर के चर्चे, फिर करियर के पीक पर छोड दी थी इंडस्ट्री, आज जी रही गुमनाम जिंदगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top