‘एक था टाइगर’ करने में कंफर्टेबल नहीं थे सलमान-कैटरीना, ये थी बड़ी वजह


Salman Khan-Katrina Kaif: सलमान खान और कैटरीना कैफ का अफेयर कभी बॉलीवुड गलियारों में खूब सुर्खियों में रहता था. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने अफेयर की बात नहीं कबूली. फिर भी इनके रिलेशनशिप और ब्रेकअप ने काफी समय तक सुर्खियां बटोरीं थीं. रिश्ता टूटने के बाद भी  कैटरीना और सलमान ने साथ काम करना जारी रखा और और टाइगर सीरीज़ सहित कईं ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. हालांकि अब एक डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि ‘एक था टाइगर’ के दौरान सलमान और कैटरीना के बीच कुछ भी ठीक नहीं था.

एक था टाइगर’ के दौरान सलमान-कैटरीना के बीच नहीं
हाल ही में, निर्देशक कबीर खान ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के नए पॉडकास्ट मैशेबल इंडिया में ‘एक था टाइगर’ में कैटरीना और सलमान को एक साथ कास्ट करने के बारे में खुलासा किया. साथ ही ये भी बताया कि एक्ट्रेस अपने ब्रेकअप की वजह से सलमान खान संग काम करने में कंफर्टेबल नहीं थीं. कबीर ने कहा, “कैटरीना को पहले ही साइन कर लिया गया था. उनका फिल्म में जोया का किरदार था, और फिर हम सलमान खान के पास गए. यही वह फेज था जहां उनका ब्रेकअप हुआ था, और वे उतने कंफर्टेबल नहीं थे.” उन्होंने ये भी कहा कि बावजूद इसके दोनों ने फिल्म में शानदार काम किया और फिल्म ब्लॉकबस्टर ही थी.

 

बता दें कि मुकेश ने अपने पॉडकास्ट में कबीर खान, फराह खान, राज और डीके, हंसल मेहता और इम्तियाज अली सहित कई पॉपुलर डायरेक्टर के साथ बातचीत की. प्लेटफ़ॉर्म द्वारा जारी किए गए टीज़र में, हर एपिसोड की झलक भी शेयर की गई है.

कैटरीना और सलमान का 2010 में हुआ था ब्रेकअप
मीडिया रिपोर्ट्स क मुताबिक सलमान और कैटरीना ने 2005 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और उनका रोमांस टिनसेलटाउन में चर्चा का विषय बन गया. 2010 में यह जोड़ी टूट गई और कैटरीना रणबीर कपूर को डेट करने लगी थीं. हालांकि कैटरना का रणबीर कपूर संग भी ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद कैटरीना और विक्की कौशल की लव स्टोरी शुरू हुई . बाद में साल 2022 में कपल ने शादी कर ली थी.

सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्में
सलमान खान और कैटरीना कैफ ने एक साथ कईं फिल्मों में काम किया है. उन्होंने ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘पार्टनर’, ‘हैलो’, ‘युवराज’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘भारत’ और ‘टाइगर 3’ में साथ काम किया है. सलमान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. 

यह भी पढ़े: Chestha Bhagat के लगाए आरोपों पर भड़के Nikhil Mehta, कहा- ‘वो शायद बिग बॉस करना चाहती है’

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top