‘आर्टिकल 370’ अब 60 करोड़ से है इंचभर दूर, जानें-13वें दिन का कलेक्शन


Article 370 Box Office Collection Day 13: यामी गौतम और प्रियामणि के लीड  रोल  वाली फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. कश्मीर से धारा 370 को निरस्त करने पर बेस्ड ये फिल्म धुंआधार कमाई कर रही है. ‘आर्टिकल 370’ अपने बजट से अब तक कईं गुना ज्यादा कमाई कर चुकी है. वहीं अब ये रिलीज के दूसरे हफ्ते में है. हालांकि ‘आर्टिकल 370’  की कमाई में उतार-चढ़ाव भी बना हुआ है बावजूद इसके ये करोड़ों में ही कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं यामी गौतम स्टारर फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन कितने नोट छापे हैं?

‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 13वें दिन कितनी कमाई की?
 पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘आर्टिकल 370’ बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. इस फिल्म ने विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ सहित कईं फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है और खुद ये तेज रफ्तार से दौड़ रही है. हालिया रिलीज तमाम फिल्मों के मुकाबले ‘आर्टिकल 370’ की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत बनी हुई है और इसी के साथ ये दबाकर खूब नोट छाप रही है.

फिल्म के कलेक्शन को देखा जाए तो 5.9 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 35.6 करोड़ रुपये रहा था. वहीं दूसरे हफ्ते के सेकंड फ्राइडे को ‘आर्टिकल 370’  ने 3 करोड़ कमाए. इसके बाद दूसरे शनिवार को 5.5 करोड़, दूसरे रविवार 6.75 करोड़, दूसरे सोमवार 1.75 करोड़ और दूसरे मंगलवार को भी 1.75 करोड़ का ही कारोबार किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के दूसरे बुधवार यानी 13वें दिन 1.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘आर्टिकल 370’ का 13 दिनों का कुल कलेक्शन अब 55.95 करोड़ रुपये हो गया है.

आर्टिकल 370’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई
‘आर्टिकल 370’ का डंका घरेलू बाजार में ही नहीं बज रहा बल्कि दुनियाभर में फिल्म धमाल मचा रही है. फिल्म को वर्ल्डवाइड ऑडियंस से भी शानदार रिस्पॉन्सम मिल रहा है और इसी के साथ ये खूब कमाई भी कर रही है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 77 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब ये फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है. उम्मीद है कि ‘आर्टिकल 370’ इस वीकेंड तक ये माइल स्टोन भी पार कर लेगी.

‘आर्टिकल 370’ की स्टार कास्ट
‘आर्टिकल 370’ को आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है और आदित्य सुहास जंभाले ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म में यामी गौतम, प्रियामणि और अरुण गोविल ने अहम किरदार निभाए हैं. ये फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें: ‘एनिमल’ डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga ने मुंडवाया सिर, तिरुमाला मंदिर में दान किए अपने बाल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top