Ira-Nupur Wedding reception: आयरा खान और नूपुर शिखरे की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी खूब चर्चा में रही. कपल को आशीर्वाद देने के लिए बी-टाउन से लेकर राजनीति जगत की तमाम हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. वहीं इस ग्रैंड पार्टी के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस दौरान एक बहुत स्पेशल मोमेंट देखने को मिला, जो खूब चर्चा में बना हुआ है.
आइरा की रिसेप्शन पार्टी में सदाबहार एक्ट्रेस का जलवा
दरअसल, आमिर खान की इस ग्रैंड पार्टी में बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेसेस ने पूरी महफिल लूट ली. जी हा, पार्टी में रेखा, हेमा मालिनी और सायरा बानो ने अपने खास अंदाज से पार्टी में अलग ही समा बांध दिया. इन तीनों दिग्गज अभिनेत्रियों का बॉन्डिंग देखने लायक थी.
रेखा ने हेमा और सायरा बानो पर लुटाया प्यार
इसी का एक वीडियो सोशल मीडियापर सामने आया है, जहां रेखा और हेमा मालिनी हाथों में हाथ डाले पार्टी में एंट्री करती हुए दिखाई दी. वहीं पैपराजी के सामने पोज करते वक्त रेखा ने बड़े प्यार से हेमा मालिनी के सर पर किस किया. वहीं रेखा ने सायरा बानो भी भी खूब प्यार लुटाया.
यूजर्स ने जमकर लुटाया प्यार
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये तीनों दिग्गज अभिनेत्रियों को एक साथ देखना फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि जिंदगी अच्छी थी जब ये तीनों लीड रोल में हुआ करती थीं.’ तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि ‘एक ही फ्रेम में तीन लीजेंड..’
पार्टी में पहुंची ये बड़ी हस्तियां
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंडे और मुकेश अंबानी भी कपल को आशीर्वाद देने जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे थे. तो वहीं आमिर खान के जिगरी दोस्त शाहरुख खा और सलमान खान भी इस रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा रहे. सोशल मीडिया पर इस रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज छाए हुए हैं.