Anupama Spoiler: अनुपमा टीवी का पॉपुलर शो है. सीरियल पर फैंस खूब प्यार बरसाते हैं. शो में इन दिनों अनुपमा अमेरिका में है. यहां पर वो रेस्टोरेंट में काम करके अपना गुजारा कर रही है. वहीं अनुज भी अमेरिका में है. शो में दिखाया गया कि छोटी अनु को ये पता चल गया है कि अनुपमा अमेरिका में है. और वो पूरी कोशिश में लगी है कि अनुज को ये बात पता न चले. वहीं अनुज ने अनुपमा को दूर से देख लिया. जिसके बाद वो अनुपमा से मिलने के लिए बैचेन है.
अनुपमा की तलाश में अनुज
अनुज को लगता है कि जोशीबेन ही अनुपमा है. इसीलिए वो अनुपमा से मिलने के लिए रेस्टोरेंट जाता है. लेकिन अनुपमा रेस्टोरेंट में मिलती नहीं है. वो स्नोफॉल एंजॉय कर रही होती है. वहीं छोटी अनु को जब पता चलता है कि अनुज जोशीबेन से मिलने के लिए गया है तो वो काफी घबरा जाती है. श्रुति उसे जैसे-तैसे संभालेगी. अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि अनुपमा और अनुज की मुलाकात कैसे होती है.
अमेरिका में तोषू-किंजल
वहीं अनुपमा का बेटा तोषू और बहू किंजल काम के सिलसिले में यूके शिफ्ट हुए थे. लेकिन अब वो दोनों अमेरिका में हैं. अनुपमा तोषू और परी को देखती भी है. हालांकि, तोषू अनुपमा को इग्नोर कर देता है. अब लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि किंजल तोषू से कहती है कि वो कुछ ढंग का काम ढूंढ़ ले. ऐसे छोटे-मोटे काम से जिंदगी नहीं चल पाएगी. वो अकेले घर नहीं संभाल सकती है.
इसी दौरान किंजल बताती है कि यूके में दबे कोचिंग क्लास चल नहीं पाई थी. इसीलिए वो अमेरिका आ गए थे कि यहां कुछ अच्छा होगा. लेकिन यहां भी हाल अच्छा नहीं है. किंजल तोषू से इंडिया वापस जाने के बारे में भी कहती है. हालांकि, तोषू साफ मना कर देता है. वो कहता है कि वो अमेरिका में रहकर कुछ भी कर लेगा लेकिन इंडिया वापस नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- आयरा के रिसेप्शन में Aamir Khan ने Peepli Live के नत्था को दी जादू की झप्पी, लोगों को याद आया फिल्म का फेमस गाना