अनुपमा से मिलने गया अनुज तो मंगेतर श्रुति ने पकड़ लिया झूठ, डिंपी पर एक बार फिर भड़केगा वनराज, क्या होगा अंजाम?


Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की जिंदगी में एक बार फिर से तूफान आ गया है. वो अमेरिका में जहां अपनी नई जिंदगी शुरू करने आई थीं. वहां भी वो वापस से पुरानी जिंदगी में उलझ गई है. अनुपमा की मुलाकात अनुज कपाड़िया से हो गई है. एक तरफ अनुज, अनुपमा को अपनी जिंदगी में वापस चाहता है. हालांकि, अनुपमा ने अनुज से साफ कह दिया है कि वो अब रिश्ता दोबारा नहीं चाहती है.

वहीं तोषू और किंजल भी अपने काम का बोझ हलका करने के लिए अनुपमा को अपने घर लाना चाहते हैं. किंजल और तोषू चाहते हैं कि अनुपमा उनके साथ रहे और उनकी बेटी का ख्याल रखे और घर का काम करे. इसके अलावा अमेरिका में अनुपमा के बड़े बेटे-बहू तोषू और किंजल भी रह रहे हैं.

पकड़ा जाएगा अनुज का झूठ

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज की मंगेतर श्रुति के सामने अनुज का झूठ आ जाएगा. दरअसल, अमेरिका आने के बाद अनुज की सगाई श्रुति से हो गई थी. अनुज ने बेटी आध्या के लिए ऐसा किया था. अब जब अनुज को अनुपमा के बारे में पता चला तो वो श्रुति से झूठ बोलकर अनुपमा से मिलने आता है और वापस उससे अपनी जिंदगी में आने के लिए कहता है. वहीं श्रुति भी अनुज और अनुपमा की सारी बातें सुन लेती हैं. अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि श्रुति ये सब जानकर कैसे रिएक्ट करती है.

बात दें कि फैंस अनुज और अनुपमा की इस मुलाकात काफी इंतजार कर रहे थे. फैंस अनुज और अनुपमा का रीयूनियन चाहते हैं.

वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में तीनों बच्चों के बीच खट्टी-मीठी नोक-झोंक देखने को मिलती है. काव्या और पाखी की बेटी पिकनिक पर जाने की तैयारी कर रही हैं. तो वहीं डिंपी का बेटा भी जाने की जिद करता है. हालांकि काव्या की बेटी मना कर देती है.

वनराज ने टीटू के साथ डिंपी को देखा!

वहीं डिंपी भी अब अपनी डांस क्लास पर फोकस कर रही है. वनराज ने उसे डांस क्लास जाने की परमिशन दे दी है. हालांकि, डांस क्लास के पहले दिन ही टीटू वहां जाता है और डिंपी को मोटिवेट करता है. जब डिंपी घर आती है, तो वनराज उससे सवाल करता है कि टीटू वहां क्या कर रहा था. ये सुनकर डिंपी घबरा जाती है.

ये भी पढ़ें- Sanjay Dutt 16th Wedding Anniversary: मान्यता ने पति संजय दत्त को विश की 16वीं वेडिंग एनिवर्सरी, लिखा- खट्टे-मीठे पलों के Sweet sixteen!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top