Bade Miyan Chote Miyan Stars: एक्शन फिल्मों के दीवानों के लिए इस ईद पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आ रही है. ये फिल्म 90’s में आई गोविंदा और अमिताभ बच्चन की फिल्म की सीक्वल नहीं है. ईद 2024 पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन पैक्ड फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे. फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों स्टार्स आजकल हर जगह साथ आते-जाते हैं.
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन के दौरान जब टाइगर और अक्षय से पूछा गया कि अगर कोई फाइट हुई तो कौन जीतेगा. इसपर दोनों एक्टर्स के अलग-अलग और काफी मजेदार जवाब रहे.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ में कौन है ताकतवर?
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी पहुंचे. यहां दोनों ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही इस इवेंट पर दोनों ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को भी प्रमोट किया. इस दौरान जब अक्षय और टाइगर से पूछा गया कि अगर दोनों में लड़ाई होती है तो कौन जीतेगा?
इसपर पहले अक्षय कुमार ने जवाब दिया. अक्षय कुमार ने कहा, ‘उम्र के हिसाब से मैं लेकिन असल में ये जीतेगा क्योंकि ये उम्र में छोटा है.’ अक्षय ने इसपर आगे कहा, ‘3 साल के बाद मैं 60 का हो जाऊंगा. तो यही (टाइगर) ही जीतेगा.’
इस पर टाइगर ने तुरंत कहा, ‘आप तो बेइज्जती कराओगे मेरी. उम्र बस एक नंबर है इनके लिए.’ इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं. हालांकि दोनों ही बेहतरीन एक्शन हीरो हैं और कौन जीतेगा ये तो कहना मुश्किल है लेकिन दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है.
वैसे इन दिनों अक्षय और टाइगर के इंस्टाग्राम पर अकाउंट्स पर आप वीडियो देख सकेंगे जिसमें दोनों ही एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी हैं जबकि इसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है.