‘राम आएंगे’ से लेकर ‘राम पधारे हैं’… प्राण प्रतिष्ठा पर अपने घर में बजाएं ये 5 खूबसूरत भजन


Shri Ram Bhajan Play List: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. आखिरकार वह दिन आ ही गया, जिसका हर सनातनी को सालों से इंतजार था. प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी माहौल राममय हो गया है. हर तरफ भगवा झंडा लहरा रहा है. जय श्रीराम के नारे गूंज रहे हैं. कहीं यज्ञ हो रहा है तो कहीं भगवान श्रीराम की झाकियां निकाली जा रही हैं. हर कोना भक्ति रस से सराबोर है. ऐसे में एबीपी न्यूज़ आपके लिए भगवान राम के पांच बेहतरीन भजनों की प्ले लिस्ट लेकर आया है. 

राम आएंगे- प्राण प्रतिष्ठा से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुआ यह गाना सभी की जुबां पर चढ़ रहा है. इस गाने को भजन गायिका रितिका नामदेव ने अपनी आवाज दी है. गौर करने वाली बात यह कि इस भजन में आपको ‘राम सिया राम’ भी सुनने को मिलेगा. इस भजन का म्यूजिक ऐसा है, जिससे आपके आस-पास का माहौल भक्तिमय हो जाएगा. इस गाने को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और लगातार तारीफ में कमेंट कर रहे हैं. 

राम पधारे हैं’- राम पधारे हैं भजन को म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान के साथ काम करने वालीं सिंगर पूजा तिवारी ने अपनी आवाज दी है.  गाने के बोल हैं, ‘जन-जन के राजदुलारे हैं, अवध में राम पधारे हैं’. यह गाना 5 दिन पहले लॉन्च हुआ है. इस भजन को भी लोग खूब गुनगुना रहे हैं. 

मेरे घर राम आएंगे- ‘मेरे घर राम आएंगे’ भजन एक साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा से पहले लोगों ने इसे बहुत प्यार दिया. टी सीरीज के बैनर तले बने इस गाने को मशहूर सिंगर जुबिन नोटियाल ने अपनी सुरीली आवाज दी है. इस गाने को अब तक 125 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. 

जय श्रीराम- इस भजन को मशहूर सिंगर हंसराज रघुवंशी ने अपनी आवाज दी है. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. भगवान शिव के भजन गाकर मशहूर हुए हंसराज कई फिल्मों में भी गाने गा चुके हैं. 

राम एंथम- इस भजन को बॉलीवुड के कई दिग्गज सिंगर्स ने आवाज दी है. इस गाने को शंकर महादेवन, कैलाश खैर और सान समेत कई सिंगर्स ने मिलकर गाया है. बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गाने का लिंक अपने एक्स हेंडल पर शेयर किया है.

कल होगी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि कल अयोध्या में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  शामिल होंगे. प्राण प्रतिष्ठा से पहले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अयोध्या पहुंच गए हैं. कुछ हस्तियां कल सुबह अयोध्या पधारेंगी.  प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. परसों यानी 23 जनवरी से आम जनता रामलला के दर्शन कर सकेगी.

यह भी पढ़ें-

आयरन मैन बनाने वालों ने जो 2012 में किया, वो रामायण के ‘हनुमान’ ने 1988 में ही कर दिया था

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top