पंकज त्रिपाठी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, 1 करोड़ का बिजनेस करना भी हुआ मुश्किल


Main Atal Hoon Box Office Collection Day 6: पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं हूं अटल से ऑडियन्स को बहुत उम्मीदें थीं.  जैसे ही इस फिल्म का पहला लुक सामने आया था तभी से हर कोई फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गया था. पंकज त्रिपाठी को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लुक में देखकर हर कोई शौंक गया था.  मगर जितनी इस फिल्म से उम्मीदें थीं उतना लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल है कि कमाई लाखों में हो रही है. जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म ने अब दम तोड़ दिया है.

मैं अटल हूं सिनेमाघरों पर 19 जनवरी को रिलीज हुई थी. क्रिटिक को ये फिल्म पसंद आई है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही ट्रेड एनालिस्ट ने कह दिया था कि इसका कलेक्शन वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करता है. अगर लोगों ने अच्छा रिव्यू दिया तो इसे हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है. मगर ऐसा नहीं हुआ. फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट गई है.

छठे दिन किया इतना कलेक्शन

  • मैं अटल हूं के लिए 10 करोड़ का बिजनेस करना भी मुश्किल हो रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन सिर्फ 60 लाख का कलेक्शन किया है.
  • वीकडे में फिल्म की कमाई गिरकर लाखों में सिमट गई थी. फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़, दूसरे दिन 2.1 करोड़, तीसरे दिन 2.4 करोड़, चौथे दिन 0.7 करोड़, पांचवें दिन 0.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 7.80 करोड़ हो गया है. 
  • वीकेंड पर तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस से बिल्कुल बाहर हो जाएगी क्योंकि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर रिलीज हो गई है.

‘मैं अटल हूं’ की बात करें तो ये एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया है. फिल्म में उनके राजनीतिक करियर और देश के लिए किए योगदान को दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें: नाम से हिंदू लेकिन धर्म से मुस्लिम हैं ये अभिनेत्रियां, एक-एक नाम सुन आप होंगे हैरान-परेशान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top