खाड़ी देशों में बैन के बाद अब यूएई में भी सस्पेंड हुई ‘फाइटर’! ऋतिक-दीपिका की फिल्म की कमाई पर पड़ेगा जबरदस्त असर


Fighter Suspension In UAE: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हालांकि इस फिल्म को खाड़ी देशों में बैन का सामना करना पड़ा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि  पठान फेम निर्देशकी की इस एक्शन फिल्म को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को छोड़कर कई खाड़ी देशों में बैन का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब, लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ट्रेड एनालिस्ट अब दावा कर रहे हैं कि फिल्म को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में भी ‘सस्पेंशन’ का सामना करना पड़ रहा है. कईं मेजर थिएटर चेन्स से बुकिंग ऑप्शन हटा दिए गए हैं.

यूएई डिस्ट्रिब्यूटर मे की है फिल्म के सस्पेंशन की पुष्टि
यूएई में ‘फाइटर’ के सस्पेंशन की कंफर्मेशन  हाल ही में फिल्म के यूएई डिस्ट्रिब्यूटर द्वारा की गई, जिससे फैंस काफी शॉक्ड हैं. हालांकि बैन करने की वजह अभी भी पता नहीं चल पाई है. वहीं रिपोर्ट्स का दावा है कि ‘फिल्म में कुछ आपत्तिजनक कंटेंट’ की वजह से ये फैसला लिया गया है. वहीं पहले, यह बताया गया था कि ‘फाइटर’ को पीजी 15 क्लासीफिकेशन के साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रिलीज़ किया जाएगा

खाड़ी देशों में बैन के चलते ‘फाइटर’ के बिजनेस को लगेगा तगड़ा झटका
गौरतलब कै  खाड़ी क्षेत्र बॉलीवुड फिल्मों के लिए प्रमुख विदेशी बाजारों में से एक है. ऐसे में बैन की वजह से दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ‘फाइटर’ के कुल कलेक्शन को बड़ा झटका लग सकता है. बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की पिछली ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ ने खाड़ी बाजार में 12.6 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी और संयुक्त अरब अमीरात में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. वहीं ऋतिक की पिछली ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ ने भी खाड़ी देशों में लगभग 5 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2024 Wishes: ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद है…’ देशप्रेम से भरपूर इन फिल्मी डायलॉग्स के साथ दें रिपब्लिक डे की बधाई


भारी बजट में बनी है ‘फाइटर’
 टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट और अन्य सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक ‘फाइटर’ 250 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी फिल्म है. ‘फाइटर’ को  भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म कहा जा रहा है. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिनकी आखिरी फिल्म ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

‘फाइटर’ स्टार कास्ट
‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है. फिल्म में दोनों स्टार्स ने फिल्म में भारतीय वायु सेना के एविएटर्स की भूमिका निभाई है. फाइटर के अन्य कलाकारों में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और ऋषभ साहनी ने फिल्म में अहम रोल प्ले किया है. ‘फाइटर’ 25 जनवरी यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2024 Wishes: ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद है…’ देशप्रेम से भरपूर इन फिल्मी डायलॉग्स के साथ दें रिपब्लिक डे की बधाई



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top