Kareena Kapoor Khan and Shahid Kapoor: एक्ट्रेस करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव लाइफ किसी से छुपी नहीं है. दोनों की जोड़ी को फैंस को बहुत पसंद करते थे. लेकिन अचानक उनके ब्रेकअप ने सभी को शॉक्ड कर दिया था. हाल ही मे करीना ने शाहिद से ब्रेकअप और सैफ से मुलाकात को लेकर रिएक्ट किया. साथ ही उन्होंने फिल्म जब वी मेट और टशन के बारे में बात की.
जब वी मेट के बाद बदली चीजें
अनुपमा चोपड़ा के साथ इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने जब वी मेट और फिल्म की सक्सेस के बाद चीजें कैसे बदली इसे लेकर रिएक्ट किया है. करीना ने कहा कि वो साइज जीरो वाले जोन में थीं क्योंकि उस वक्त वो अक्षय कुमार और सैफ अली खान संग टशन में काम कर रही थीं. वो यश राज फिल्म थी और उनका लीड रोल था. इसी के साथ वो पहली बार एक्शन फिल्म कर रही थी. करीना को नहीं लगा था कि जब वी मेट इतनी बड़ी हिट होगी और टशन फ्लॉप होगी.
तो वो जब भी जब वी मेट के सेट पर जाती थीं तो कहती थी कि मुझे ट्रेनिंग की जरुरत है, क्योंकि मैं एक्शन फिल्म कर रही हूं. मैंने वजन कम किया है और मैं बिकिनी पहनने वाली हूं. बता दें कि जब वी मेट 2007 में रिलीज हुई थी और इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था. वहीं टशन 2008 में रिलीज हुई थी.
करीना ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि चीजें ऐसे बदलेंगी. उन्होंने फिल्म के लिए सबकुछ लगा दिया था. लेकिन जब टशन फ्लॉप हुई और जब वी मेट हिट हुई तो वो 6 महीने तक डिप्रेस हो गई थीं. वो पूरी तरह टूट गई थीं. टशन के सेट पर ही वो सैफ अली खान से मिली थीं. उन्हें लगा था कि टशन से उनका करियर बदल जाएगा. लेकिन जब वी मेट ने पूरी तरह उनके करियर को बदल दिया था और टशन से लाइफ बदल गई थी. साथ ही करीना ने कहा कि इसी दौरान वो और शाहिद अलग हो गए थे.
इस प्रोजेक्ट में दिखेंगी करीना
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें फिल्म क्रू में देखा गया था. अब वो हंसल मेहता की क्राइम थ्रिलर द बकिंघम मर्डर्स में नजर आएंगी. इसके अलावा वो रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में भी दिखेंगी.