‘रॉकस्टार’ के सेट पर रणबीर कपूर ने गाया ऐसा गाना, यूजर्स ने उड़ाया मजाक!


Rockstar BTS Video: इम्तियाज अली की सुपरहिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ की कहानी, डायलॉग्स और गाने जबरदस्त थे. फिल्म में रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस उम्दा थी और रणबीर के काम को खूब सराहना भी मिली थी. लेकिन ये बात पूरी तरह से कही जा सकती है कि बेमिसाल एक्टर रणबीर कपूर गाना अच्छा नहीं गाते हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि इंस्टाग्राम के यूजर्स का कहना है.

दरअसल, फिल्म ‘रॉकस्टार’ का एक बीटीएस वीडियो सामने आया है. इसमें रणबीर कपूर ‘जो भी मैं’ गाते नजर आ रहे हैं जिसपर यूजर्स के अलग-अलग फनी कमेंट्स आए हैं. ‘रॉकस्टार’ बने रणबीर कपूर के लिए यूजर्स ने क्या-क्या कहा चलिए आपको बताते हैं.

‘रॉकस्टार’ का बीटीएस वीडियो वायरल
योर पॉप कल्चर डोज नाम का एक इंस्टाग्राम पेज है. इसपर फिल्म ‘रॉकस्टार’ का बीटीएस वीडियो शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘बचपन बर्बाद हो गया.’ इसके साथ फनी इमोजी भी दी गई. इस वीडियो में रणबीर कपूर ‘जो भी मैं’ गाते नजर आ रहे हैं.


इस वीडियो पर लिखा है, ‘तो आप बता रहे हैं कि जॉर्डन मोहित चौहान के जैसे नहीं गाता है?’ ये तो एक फनी कैप्शन हुआ. लेकिन जब आप कमेंट बॉक्स पर जाएंगे और इन्हें पढ़ेंगे तो खूब हसेंगे. इसमें यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं जो काफी फनी हैं.

एक यूजर ने लिखा, ‘ये सुनके नादान परिंदे घर से भाग गए.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये सब मैं कैसे देख सकता हूं?’ वहीं एक ने लिखा, ‘एक्टिंग बहुत अच्छी है, हमेशा सोचते ते ये सच में गा रहा है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘ये सुनने के बाद कगर ने जोर्डन के दो नैना चुन चुन के खाए.’

रॉकस्टार' के सेट पर Ranbir Kapoor ने गाया ऐसा गाना, वीडियो देख यूजर्स बोले- 'ये सुनके नादान परिंदे घर से भाग गए होंगे

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वे सभी लोग जो पोकर फेस के साथ काम कर रहे हैं.’ एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे ये गाना सुनकर बहुत बुरा फील हो रहा है.’ एक दूसरे ने लिखा, ‘इसी लिए मूवी में हीरोइन मर गई थी.’ एक ने तो फनी अंदाज में लिखा, ‘यही असली वजह थी कि हीर मर गई.’

बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी ‘रॉकस्टार’
11 नवंबर 2011 को फिल्म ‘रॉकस्टार’ रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था. फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक था. रणबीर कपूर, नरगिस फाखरी, अदिती राव हैदरी, शम्मी कपूर, पियूष मिश्रा, जयदीप अहलावत ने अहम किरदार निभाया था. Sacnilk के मुताबिक, ‘रॉकस्टार’ का बजट 60 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 108.71 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

यह भी पढ़ें: Taarak Mehta… के ‘टप्पू’ ने सालों बाद शो को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘मैं बहुत डरा था क्योंकि…’



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top