Charu Asopa on left TV: एक्ट्रेस चारु असोपा टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. चारु प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी है. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर रिएक्ट किया. साथ ही ट्रोल्स भी करारा जवाब दिया.
ई-टाइम्स से बातचीत में फाइनेंशियल कंडीशन का जिक्र करते हुए चारु असोपा ने कहा- ‘लोग शिकायत करते हैं कि मैं ट्रैवल करती रहती हूं. लेकिन अगर में इवेंट्स के लिए ट्रैवल नहीं करती तो मेरा घर कौन चलाएगा? मेरे बच्चे की देखभाल कौन करेगा? आप सभी कमेंट कर सकते हैं मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन लॉजिकली सोचने के लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल कीजिए.’
चारु असोपा ने क्यों छोड़ा टीवी?
साथ ही चारु ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी के साथ घर पर रहना पड़ता है इसीलिए उन्होंने टीवी भी छोड़ा. चारु ने कहा- ‘मैं टीवी शोज कर रही थी. इसके लिए आपको घर से 16-17 घंटे बाहर रहना पड़ता है. वहां कोई टाइम लिमिट है.’
ट्रोलिंग पर चारु ने कहा ये
सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर चारु असोपा ने कहा- ‘मैं जियाना को घर पर अकेले नहीं छोड़ सकती हूं. आप में से कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आया. अगर मैं जियाना को छोड़कर चली जाती थी तो आप में से कुछ लोगों को इससे परेशानी होती.’
चारु ने अपनी एजुकेशन को लेकर कहा कि उन्होंने स्कूल जाना तब शुरू किया जब वो 4-5 साल की थीं. उन्होंने B.Com की डिग्री ली. शुरुआत में उनकी इंजीनियरिंग में दिलचस्पी थी. लेकिन एक्टिंग के पेशन की वजह से उन्होंने B.Com किया.
चारु की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस की शादी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से हुई थी. लेकिन ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई. चारु ने राजीव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. चारु और राजीव तलाक ले चुके हैं. दोनों के एक बेटी है. चारु बेटी की देखभाल खुद करती है.
ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर संग ब्रेकअप को लेकर Kareena Kapoor Khan ने किया रिएक्ट, सैफ के साथ मीटिंग पर बोलीं- जिंदगी बदल गई